जायदाद की खातिर बेटों ने पिता पर किया हमला

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर थाना पुलिस गढ़शंकर अंर्तगत गांव कुकड़ मजारा में एक बुजुर्ग से उसके ही बेटों न

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST)
जायदाद की खातिर बेटों ने पिता पर किया हमला

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

थाना पुलिस गढ़शंकर अंर्तगत गांव कुकड़ मजारा में एक बुजुर्ग से उसके ही बेटों ने मारपीट की। बीचबचाव कर रही बुजुर्ग की उसकी छोटी पुत्रवधू को भी घायल कर दिया। दोनों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराना गया है। गुरबख्श कौर पत्नी वितनाम ¨सह निवासी कुकड़ मजारा तथा उसके सुसर दीदार ¨सह ने बताया कि वह गांव के बाहर सड़क के किनारे घर बना कर रहते है, उसके दो जेठ हजूरा ¨सह तथा सतनाम ¨सह अपने अपने परिवार के साथ गांव में रहते है। उन्हें पहले से ही घर बना कर दिए हुए हैं। सास बेअंत कौर तथा सुसर ¨सह दोनों ही उसी के परिवार के साथ रहते है। कोई 6 माह पहले उसकी सास बेअंत कौर की मौत हो गई। उसकी सेवा से खुश होकर उसका ससुर गुरबख्श कौर के नाम पर कुछ जमीन करना चाहता था जिसकी भनक उसके दोनों जेठों हजूरा ¨सह तथा सतनाम ¨सह को लग गई और उन दोनों ने अपने साथ लवप्रीत ¨सह, हरमेश कौर तथा र्निमल कौर पत्नी सतनाम ¨सह ने आकर गुरबख्श कौर तथा उसके ससुर पर दातर, राड तथा लाठी से हमला कर दिया जिससे गुरबख्श कौर को सिर में गंभीर चोटें आई। उसके ससुर दीदार ¨सह भी घायल हो गया। अस्पताल में दूसरे पक्ष की निर्मल कौर ने भी बताया कि उनका सुसर किसी को जमीन बेचने जा रहा था, जब हम ने जाकर पूछा तो उसके ससुर, गुरबख्श कौर तथा उसके बेटे ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गई। गुरबख्श कौर ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जांच अधिकारी दर्शन लाल दूसरे पक्ष के साथ मिली भगत करके कार्रवाई ठीक तरीके से नहीं कर रहे। इस मामले में थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर बलजीत ¨सह ने कहा कि वह मामले की खुद जांच करके जो भी पक्ष आरोपी पाया गया उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी