जेसीडीएवी कॉलेज में राष्ट्रीय कांफ्रेंस करवाई

संवाद सहयोगी, दसूहा : जेसीडीएवी कॉलेज दसूहा में डॉ. बीआर अंबेदकर अध्ययन केंद्र दसूहा और उच्च स्नातक

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 05:41 PM (IST)
जेसीडीएवी कॉलेज में राष्ट्रीय कांफ्रेंस करवाई

संवाद सहयोगी, दसूहा : जेसीडीएवी कॉलेज दसूहा में डॉ. बीआर अंबेदकर अध्ययन केंद्र दसूहा और उच्च स्नातक इतिहास विभाग की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान कमिशन नई दिल्ली के सहयोग से समाज, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था और धर्म के प्रसंग में डॉ. बीआर अंबेदकर और उन सृजनात्मकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस करवाई गई। इसका उद्घाटन आर्य समाज की परंपराओं के अनुसार डीएवी गीत गाते हुए प्रोफेसर एम राजीव लोचन, इतिहास विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, प्रो. मंजू मल्होत्रा, पंजाब यूनिवर्सिटी, डॉ. आरके चोपड़ा और प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार महाजन ने सामुहिक रूप से ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया।

कांफ्रेंस के कन्वीनर प्रो. विनय शर्मा ने इस कांफ्रेंस की समूची रूप रेखा की व्याख्या की। डॉ. राजेश कुमार महाजन ने प्रमुख वक्ता प्रो. राजीव लोचन, प्रो. मंजू मल्होत्रा और डेलीगेट्स का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. बीआर अंबेदकर के समाज व धर्म के प्रसंग में विचारों की आधुनिक समय में बहुत प्रांसगिकता हैं। प्रो. राजीव लोचन ने कांफ्रेंस के चिंतन को नए सिरे से ढूंढने और विचार करने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी