ब्यास दरिया के बीच खाली जगह में गढ्डे में छिपाकर रखी 30 हजार लीटर लाहन बरामद

हरचोवाल के निकट गांव बड्ढ़ा नाला के पास स्थित ब्यास दरिया के किनारे खाली जगह से आबकारी विभाग ने मंगलवार को 30 हजार लीटर अवैध लाहन और 70 लीटर देसी शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:12 PM (IST)
ब्यास दरिया के बीच खाली जगह में गढ्डे में छिपाकर रखी 30 हजार लीटर लाहन बरामद
ब्यास दरिया के बीच खाली जगह में गढ्डे में छिपाकर रखी 30 हजार लीटर लाहन बरामद

जागरण संवाददाता, बटाला : हरचोवाल के निकट गांव बड्ढ़ा नाला के पास स्थित ब्यास दरिया के किनारे खाली जगह से आबकारी विभाग ने मंगलवार को 30 हजार लीटर अवैध लाहन और 70 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान कोई आरोपित हाथ नहीं आया। गड्ढा खोदकर पांच-पांच फुट जगह में लाहन और शराब छिपाकर रखी गई थी। किसी को शक न हो, इसके लिए गढ्डे पर 32 तिरपाल रखी गई थी। टीम ने सात घंटे तलाशी अभियान चलाकर लाहन और शराब बरामद की, जिसे नष्ट कर दिया गया।

जिला सहायक आबकारी आयुक्त राजिदर कौर बाजवा, आबकारी अधिकारी रजिदर तनवर के निर्देश पर सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर गुलजार मसीह और एएसआइ जसपिदर सिंह बाजवा ने किया। तलाशी अभियान अत्याधुनिक किश्ती का सहारा लेकर किया गया। दरिया के बीच खाली जगह पर तस्करों ने अवैध लाहन और शराब छिपाकर रखी थी। टीम के मुताबिक उन्हें सुबह आठ बजे किसी खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा हरचोवाल के गांव बुड्ढ़ा नाला के पास ब्यास दरिया की खाली जगह में तस्करों ने लाहन व शराब छिपाकर रखी है। यह सारी सप्लाई पंजाब के कई हिस्सों में पहुंचाई जानी है। टीम ने किश्ती का सहारा लेकर उक्त इलाके में छापेमारी की। खाली जगह पर तिरपाल नजर आए। टीम ने उन तिरपाल को उठाकर गड्ढे को पांच फुट तक खुदवाया तो 30 हजार लीटर लाहन और 70 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। विभाग के मुताबिक यह अवैध लाहन शराब की कुल कीमत दो-तीन लाख रुपये थी।इस दौरान कोई तस्कर नहीं पकड़ा गया। इस अवसर पर एएसआइ सुरिदरपाल सिंह, हरिदर सिंह, गुरदेव सिंह, मुख्य सिपाही मंजीत सिंह, प्रगट सिंह, सिपाही हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, प्रेम सिंह, महिला सिपाही सरबजीत कौर तथा निजी शराब के ठेका कर्मचारी भी मौजूद थे। दो हफ्ते में 70 हजार लीटर लाहन और शराब पकड़ी

दो हफ्तों के भीतर आबकारी विभाग की टीम ने लगभग 70 हजार लीटर अवैध लाहन और एक हजार लीटर शराब बरामद की है। विभाग पता लगा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में लाहन और शराब का नेटवर्क कौन चला रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दरिया पार गांव के किसी तस्कर के इस खेप के जुड़े होने के तार लग रही है। गिरफ्तारी के लिए होशियारपुर जिला आबकारी विभाग और पुलिस की मदद ली जा सकती है। जमीन में दबाई लाहन व शराब

अवैध लाहन और शराब को बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उसमें नष्ट कर दिया गया। गड्ढे को पूरी तरह से मिट्टी के साथ कवर कर दिया गया। इससे पहले विभाग के खिलाफ दरिया में अवैध लाहन और शराब नष्ट करने की शिकायत पर्यावरणविद् ने की थी। दरिया के पास कई तस्करों के हैं खेत

विभाग के मुताबिक कई तस्करों के दरिया के पास खेत है। खेत में उन्होंने गन्ने की फसल उगा रखी है। उसी की आड़ में वे लोग अवैध लाहन का धंधा करते हैं। उन्हें लाहन और शराब तैयार करने के लिए आसानी से दरिया का पानी मिल जाता है। पता चला है कि यहां के तस्कर अवैध लाहन तैयार कर इसे दूसरे जिला होशियारपुर में सप्लाई करते हैं। इसी तरह की लाहन व शराब पीने से जाती है जान

विभाग के मुताबिक यह लाहन और शराब काफी निम्न दर्जे की होती है। इसका किसी इंसान पर प्रतिकूल असर पड़ जाता है, तो उसकी जान भी जा सकती है। कुछ माह पहले बटाला, जालंधर, तरनतारन में इसी प्रकार की जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। कोट्स

उनकी तस्करों के खिलाफ पैनी नजर रहती है। विभाग की टीमें तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। जल्द ही गुरदासपुर एरिया में अवैध शराब और लाहन बेचने वालों का नेटवर्क जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा।

-राजिदर कौर बाजवा, सहायक आबकारी कमिश्नर।

chat bot
आपका साथी