आयुष्मान कार्ड : 2.70 लाख परिवारों के बनाने का लक्ष्य, 2.04 लाख के बने

जिले में आयुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने के लिए भले ही प्रशासन की ओर से लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:00 AM (IST)
आयुष्मान कार्ड : 2.70 लाख परिवारों के बनाने का लक्ष्य, 2.04 लाख के बने
आयुष्मान कार्ड : 2.70 लाख परिवारों के बनाने का लक्ष्य, 2.04 लाख के बने

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

जिले में आयुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने के लिए भले ही प्रशासन की ओर से लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। मगर जागरूकता के अभाव में अधिकतर लोग कैंपों में कार्ड बनवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण जिले के योग्य परिवारों के कार्ड बनाने का अभियान काफी पिछड़ता जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी के मुताबिक जिले में दो लाख 70 हजार 148 परिवारों के स्कीम के तहत कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जिले में अब तक दो लाख चार हजार 60 परिवारों के कार्ड बना दिए गए हैं। यानि 75.54 फीसद कार्ड बने हैं। जबकि स्कीम के तहत करीब 30 हजार कार्डधारक फ्री इलाज भी करवा चुके हैं।

गौरतलब है कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख तक की मेडिकल सुविधा निशुल्क मुहैया करवाने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया था। बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा किए गए मंथन के बाद केंद्र सरकार के पास जो आंकड़े पहुंचे उसके अनुसार देश भर में अभी तक केवल 26 फीसद के करीब ही कार्ड बन पाए हैं। इस काम को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने विभाग को आदेश दिया है कि जिन लोगों के कार्ड अभी तक नहीं बन पाए हैं उनके कार्ड बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद संबंधित विभाग को लाभार्थियों तक पहुंचने का आदेश भी जारी हुआ है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए धारक से 30 रुपये का शुल्क लिया जाता है। इसके बाद उसका कार्ड बन जाता है और वह सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से पांच लाख तक की मेडिकल सुविधा प्राप्त कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता का अभाव

नोडल अधिकारी डा. रोमी राजा महाजन ने बताया कि ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव है। इस कारण ग्रामीण कैंप में कार्ड बनवाने के लिए नहीं पहुंच रहे थे। इसके चलते उनकी ओर से टीमों का गठन करके जागरूकता फैलाई जा रही है। डोर टू डोर आंगनबाड़ी वर्कर लोगों को जागरूक कर रही है। इसके अलावा गांवों के सरपंचों, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियो के साथ बैठकें करके उनको अधिक से अधिक कार्ड बनवाने के लिए कहा जा रहा है। जल्द ही उक्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने का प्रयास किया जा रहा है। रोज 100 से अधिक लगाए जा रहे कैंप : नोडल अधिकारी

उधर, आयुष्मान कार्ड के जिला नोडल अधिकारी डा. रोमी राजा महाजन का कहना है कि आय़ुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने में जिला गुरदासपुर राज्य भर में 15वें स्थान पर है। जिले में 75.54 फीसद परिवारों के कार्ड बन दिए गए हैं। वहीं जिले में कुल कार्ड चार लाख 52 हजार 53 बन चुके हैं। रोजाना सौ से अधिक कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें तीन हजार के करीब कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता का अभाव होने के चलते कार्ड बनाने में देरी हुई है। मगर अब लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है और लगातार कार्ड बनाए जा रहे हैं। साल के अंत तक सभी कार्ड बना दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी