गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में शहीदी समागम संपन्न

इस साल भी गुरुद्वारा छोटा घल्लूघारा साहिब काहनूवान छंब में तीन दिवसीय शहीदों की याद में समागम करवाया गया। समागम में विभिन्न संत महापुरुषों के अलावा पंथ प्रसिद्ध रागियों, ढाडियों व प्रचारकों ने भाग लिया। इसके अलावा स्थानीय व देश विदेश से संगत ने बड़ी संख्या में हाजिरी भरी। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार मास्टर जौहर ¨सह ने कहा कि संगत ने इन समागम की सफलता के लिए बड़ा सहयोग दिया है। गुरुद्वारा साहिब द्वारा भी संगत की सुविधा के लिए हर तरह के प्रबंध किए गए। ¨सह साहिब भाई बलजीत ¨सह दादूवाल ने कहा कि सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी का 549वां प्रकाशोत्सव मना रही है। अगले साल 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान निष्काम कीर्तन जत्थे के मुख्य सेवादार डॉ. शिव ¨सह, बाबा सरुप ¨सह, भाई अजीत ¨सह, रागी जत्था भाई विपनदीप ¨सह, भाई गुरप्रीत ¨सह, गुरमेल ¨सह, सुलक्खन ¨सह, बलबीर ¨सह, पुष्पिंदर कौर के ढाडी जत्थे ने भी संगत को सिख इतिहास व गुरबाणी से जोड़कर निहाल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:41 PM (IST)
गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में शहीदी समागम संपन्न
गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में शहीदी समागम संपन्न

संवाद सूत्र, काहनूवान : इस साल भी गुरुद्वारा छोटा घल्लूघारा साहिब काहनूवान छंब में तीन दिवसीय शहीदों की याद में समागम करवाया गया। समागम में विभिन्न संत महापुरुषों के अलावा पंथ प्रसिद्ध रागियों, ढाडियों व प्रचारकों ने भाग लिया। इसके अलावा स्थानीय व देश विदेश से संगत ने बड़ी संख्या में हाजिरी भरी। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार मास्टर जौहर ¨सह ने कहा कि संगत ने इन समागम की सफलता के लिए बड़ा सहयोग दिया है। गुरुद्वारा साहिब द्वारा भी संगत की सुविधा के लिए हर तरह के प्रबंध किए गए। ¨सह साहिब भाई बलजीत ¨सह दादूवाल ने कहा कि सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी का 549वां प्रकाशोत्सव मना रही है। अगले साल 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान निष्काम कीर्तन जत्थे के मुख्य सेवादार डॉ. शिव ¨सह, बाबा सरुप ¨सह, भाई अजीत ¨सह, रागी जत्था भाई विपनदीप ¨सह, भाई गुरप्रीत ¨सह, गुरमेल ¨सह, सुलक्खन ¨सह, बलबीर ¨सह, पुष्पिंदर कौर के ढाडी जत्थे ने भी संगत को सिख इतिहास व गुरबाणी से जोड़कर निहाल किया।

chat bot
आपका साथी