रियाड़की कॉलेज के 80 फीसद विद्यार्थियों को मिला फ‌र्स्ट डिवीजन

बाबा आया ¨सह रियाड़की कॉलेज तुगलवाल का बीए सेमेस्टर प्रथम, तीसरा तथा पांचवे का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 04:03 PM (IST)
रियाड़की कॉलेज के 80 फीसद विद्यार्थियों को मिला फ‌र्स्ट डिवीजन
रियाड़की कॉलेज के 80 फीसद विद्यार्थियों को मिला फ‌र्स्ट डिवीजन

संवाद सहयोगी, काहनूवान : बाबा आया ¨सह रियाड़की कॉलेज तुगलवाल का बीए सेमेस्टर प्रथम, तीसरा तथा पांचवे का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

¨प्रसिपल स्वर्ण ¨सह विर्क ने बताया कि बीए सेमेस्टर तीसरे में से 93 फीसदी छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन प्राप्त की। रणजीत कौर निवासी भैणी मिया खां ने 74 फीसद अंक लेकर कक्षा में से प्रथम, निधी शर्मा ने 73.2, मनप्रीत कौर ने 72.5 तथा किरणदीप कौर ने 72.5 अंक लेकर दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

बीए सेमेस्टर पांचवे में 70 फीसद छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन पाया। संदीप कौर ने 71.5 अंक लेकर कक्षा में से प्रथम, सीहा कालिया ने 70 तथा सिवानी ने 68.5 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बीए सेमेस्टर प्रथम की 51 फीसद छात्राओं ने फ‌र्स्ट डिवीजन प्राप्त की है।मनप्रीत कौर ने 72,बलजीत कौर ने 71.75 तथा रशनीत कौर ने 71.25 अंक लेकर कक्षा में से क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार बीए की कुल 80 फीसदी छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन हासिल कर अभिभावकों व संस्था का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी