धान की फसल की सीधे बुआई से होगी बंपर पैदावार : कृषि विभाग

मजदूरों की कमी के कारण धान की सीधी फसल की बुआई के लिए किसानों को उत्साहित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 03:20 PM (IST)
धान की फसल की सीधे बुआई से होगी बंपर पैदावार : कृषि विभाग
धान की फसल की सीधे बुआई से होगी बंपर पैदावार : कृषि विभाग

जासं, बटाला: कोविड़-19 की वजह से प्रवासी मजदूरों की कमी के कारण धान की सीधी फसल की बुआई के लिए कृषि तथा किसान भलाई विभाग की तरफ से किसानों को उत्साहित किया जा रहा है। इस मुहिम के जहत शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारी गुरमीत सिंह सोहल ने किसानों को धान की फसल के लिए सीधी बिजाई करने के लिए प्रेरित करते हुइ उन्हें जानकारी दी तथा कहा कि ऐसा करने से पानी की बचत भी होगी।

इसके साथ-साथ बड़ी मात्रा में निचले स्तर के पानी को भी बचाया जा सकता है। इसलिए किसानों को सीधे तौर की बिजाई पर कार्य करना चाहिए। इस तकनीक से किसानों की फसल बिजाई पर खर्च कम आएगा, तथा पैदावार भी अधिक होगी। जिससे उनकी आमदन में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर मनप्रीत कौर, सरवण सिंह, हरप्रीत कौर, एएसआइ तजिद्र सिंह कड़ियाल, हरजिद्र सिह व बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी