चप्पल की होलसेल दुकान से चौथी बार चोरी

शहर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:07 AM (IST)
चप्पल की होलसेल दुकान से चौथी बार चोरी
चप्पल की होलसेल दुकान से चौथी बार चोरी

जागरण संवाददाता, बटाला : शहर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। पुलिस इन वारदातों को ट्रेस करने में नाकाम साबित हो रही है। सोमवार तड़के छह बजे डेरा रोड पर स्थित चप्पल की होलसेल दुकान से चौथी बार चोरी हुई। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

दुकानदार सुरेंद्र महाजन के मुताबिक उसके यहां से लगभग 50 हजार की चप्पलें गायब हुई हैं। अज्ञात चोर इतने शातिर थे कि जाते-जाते दुकान से सीसीटीवी कैमरा और तथा डीवीआर उखाड़ कर ले गए। थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार सुरेंद्र महाजन के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से डेरा रोड पर चप्पल तथा जूते की होलसेल दुकान चला रहा है।

शनिवार रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर न्यू डायमंड कालोनी अपने घर चला गया। रविवार को दुकानदार को अक्सर बंद रखा जाता है। दुकान की रखवाली के लिए एक गोरखा को रखा गया है। वे रात से लेकर सुबह छह बजे तक अपनी ड्यूटी देता है। सोमवार सुबह छह बजे तक सबकुछ ठीक था। उसके जाने के बाद दुकान के बाहर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसके भीतर प्रवेश कर गए। भीतर से लगभग 50 हजार की चप्पलें तथा जूते गायब थे। सुबह दस बजे दुकान पर पहुंचे तो अदर से सामान और सीसीटीवी, डीवीआर चोरी पाई गइ। इससे पहले उनकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है। उस दौरान लगभग डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ था। शिकायत थाना सिविल लाइन के पास है। मगर वारदात देने वाले किसी अज्ञात चोर को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई। कुछ माह में हुई चोरी की 40 घटनाएं

बताया जा रहा है कि डेरा रोड में पिछले कुछ माह में 40 के करीब चोरियां हो चुकी हैं। हैरत करने वाली बात है कि पुलिस इसमें एक चोरी को ट्रेस करने में कामयाब नहीं रही है। इसके लिए लोग थाना सिविल लाइन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि वे कई बार थाना तथा पुलिस के बड़े अधिकारियों से मुलाकात करके उनके क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों के बारे अवगत करा चुके हैं। मगर पुलिस इनपर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। दो दिन में तीन जगह चोरी

डेरा रोड के पास दो दिन में तीन चोरी हो चुकी है। इनमें गली से माहिद्रा कार चोरी, दुकानदार का सिलेंडर तथा बैटरी चोरी, तीसरी दुकानदार के यहां सामान चोरी करके ले जाना। इन चोरियों के पीछे कौन चोर गैंग है। इसके लिए पुलिस को उन्हें ढूंढना के लिए दबाव बढ़ गया है। कोट्स

वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया। जल्द ही ट्रेस करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-मुख्तियार सिंह, एसएचओ, थाना सिविल।

chat bot
आपका साथी