पांच प्यारों की अगुआई में मनाया जाता है बाबे दा विवाह : विधायक लखबीर

जागरण संवाददाता, बटाला : बरगाड़ी में हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में अकाली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:55 PM (IST)
पांच प्यारों की अगुआई में मनाया जाता है बाबे दा विवाह : विधायक लखबीर
पांच प्यारों की अगुआई में मनाया जाता है बाबे दा विवाह : विधायक लखबीर

जागरण संवाददाता, बटाला :

बरगाड़ी में हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में अकाली दल के सुप्रीमों का नाम सामाने आने के बाद कुछ लोगों ने रोष जताया है। अकाली दल की अगुआई में बाबे दे विवाह न करने को लेकर रोष मार्च निकाल एसडीएम बटाला को

भी ज्ञापन सौंपा गया था। गौरतलब है कि बटाला में स्थित गुरद्वारा कंध साहिब में पूरे देश भर से संगत इस पवित्र पर्व पर पहुंचकर बाबे दे विवाह में हाजिरी लगवाती हैं। अकाली दल के नेताओं ने बाबे दे विवाह अकाली दल की अगुआई न करने को लेकर कांग्रेस व आप की सोची समझी साजिश बताया है। इस मामले में बटाला से अकाली विधायक लखबीर ¨सह लौधींनगल ने कहा कि अकाली

दल पहले भी कभी अगुवाई नहीं की। बाबे दे विवाह पर श्री गुरु ग्रंथ

साहिब की सरपरस्ती व पांच प्यारों की अगुवाई में बाबे दा विवाह मनाया जाता हैं। लौधींनगल ने कहा कि अकाली दल बादल को बदनाम करने के लिए कांग्रेस सरकार की और से अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं। अकाली दल के जिला शहरी प्रधान बलबीर ¨सह बिटू ने कहा कि पांच प्यारों की अगुवाई व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपस्ती में बाबे दा विवाह मनाया जाता हैं। कुछ लोग इस पवित्र पर्व को खराब करना चाहती है। बिटू ने कहा कि निमाने सिख हूं माथा टेकने जरूर जाएंगे। एजीपीसी के सदस्य अमरीक ¨सह शाहपुर ने कहा कि सिख जत्थेबदियों कि और से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में अकाली दल बादल का नाम आने से सिख समुदाय के लोगों में रोष हैं। कहा कि अकाली दल के नेता कह रहे है कि हम अगुआई नहीं करते थे। अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा ¨सह लंगाह द्वारा बाबे दे विवाह पर्व पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश अपने सिर पर उठाया जाता था उसी बात को लेकर इस तरह आगे होने पर रोक लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी