महाशिवरात्रि शोभायात्रा में भोले बाबा के लगे जयकारे

प्राचीन शिव मंदिर में मनाए जा रहे मेला महाशिवरात्रि के संबंध में बुधवार को शिवजी महाराज शिवाला कमेटी व समूह शिव भक्तों के सहयोग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 04:55 PM (IST)
महाशिवरात्रि शोभायात्रा में भोले बाबा के लगे जयकारे
महाशिवरात्रि शोभायात्रा में भोले बाबा के लगे जयकारे

संवाद सहयोगी, कलानौर : प्राचीन शिव मंदिर में मनाए जा रहे मेला महाशिवरात्रि के संबंध में बुधवार को शिवजी महाराज शिवाला कमेटी व समूह शिव भक्तों के सहयोग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के संबंध में रखे श्री रामायण जी के पाठ के भोग डालने के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में देश-विदेश से पहुंचे शिव भक्तों ने शिरकत की। शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर कलानौर से होती हुई कलानौर-गुरदासपुर नेशनल हाईवे मार्ग, शहीद भगत सिंह गेट, नवां कटरां मोहल्ला, पीएपी मोहल्ला, तहसील कांप्लेक्स के अलावा कस्बे के अलग अलग बाजारों में शोभायात्रा का शिवभक्तों व कलानौर वासियों का स्वागत किया। प्राचीन शिव कलानौर के पुजारी के अलावा तपो भूमि मंदिर बावा लाल जी दयाल के स्वामी बृज किशोर, गद्दी सीयां दास ठाकुर द्वारा के गद्दी नशीन महंत गोबिद दास वडाला बांगर आदि ने भक्तों को प्रसाद बांटा। भजन मंडलियों ने भोले शिव शंकर के भजन गाए। इस मौके पर कमेटी के प्रधान अमरजीत खुल्लर विजय सेठी, मंगत राम बोबी, अश्वनी महाजन, गोपाल कृष्ण, रुद्र कुमार, सुरिदर वर्मा, नरिदर विज्ज नीति, बिल्ला महाजन, विजय स्याल, राजिदर कुमार, अंकुश सोही, मंगत राम, तरसेम महाजन, बब्बल तुली, अमित विज्ज, दीपक कुमार, राज कुमार, गुरबख्श राए, वोहरा अमित वोहरा, शैरी सिट्टी प्रधान, अंकुर महाजन, सैंडी अग्रवाल, जगीर लाल, शाम सुंदर महाजन, विपुल गुप्ता, रोजी ढींगी, अश्वनी कुमार, तरलोक नाथ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी