संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति ने लगाए पौधे

संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब की देखरेख में जिला गुरदासपुर की खेल ग्राउंडों में अलग-अलग गांवों में जाकर कुछ फूल और फलों और इनके साथ ही छायादार और हरियाली भरे पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:40 PM (IST)
संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति ने लगाए पौधे
संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति ने लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब की देखरेख में जिला गुरदासपुर की खेल ग्राउंडों में अलग-अलग गांवों में जाकर कुछ फूल और फलों और इनके साथ ही छायादार और हरियाली भरे पौधे लगाए गए। इस दौरान युवाओं ने कहा कि हम सारे पंजाब वा देश के नौजवानों को प्रेरित करेंगे कि स्कूल, खेल ग्राउंडों में और खाली स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगवाएं।

महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चांडल ने कहा कि सावन महीने में पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा करें। पूरे भारत में हर एक युवक कम से कम 11 पौधे जरूर लगाएं, ताकि हमारे देश में किसी तरह की आक्सीजन की कमी ना रहे। इसी के साथ सभी ने कलगा, दरेंक, जामुन, आम, सदाबहार, गेंदा तथा पीपल और बहुत से पौधे लगाए। इस मुहिम में उपरोक्त संस्था के पंजाब प्रधान विजय कुमार चांडल बरनाला और उनके साथ चीफ एडवाइजर मुकेश कौंटा, चीफ आर्गेनाइजर अश्विनी कौंटा, महासचिव तरसेम कोठे मजीठी, उप प्रधान बलकार अंवाखा, मीडिया सलाहकार मास्टर रवि मंगला, आर्गेनाइजर सुभाष डूगरी, आडिट पंजाब ऋषि चांडल, रेखा ठठी प्रधान, कश्मीर सिंह गालरी, राजीव संत नगर मुकेश कुमार गांधिया प्रधान विशाल चांडल, विकास चांडल, रितिक कुमार, चंदन कुमार, साजन, सौरव टेरू, अमन सिंह माना, राकेश कुमार, वंश, केशू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी