बिजली की ढीली तारें दुरुस्त करने का काम शुरू

गेहूं की कटाई का काम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 04:05 PM (IST)
बिजली की ढीली तारें दुरुस्त करने का काम शुरू
बिजली की ढीली तारें दुरुस्त करने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, बटाला : गेहूं की कटाई का काम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ढीली तारों के स्पार्किग के कारण गेहूं की फसल के नुकसान को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ढीले तार कसने का काम शुरू किया गया।

पावरकॉम की तरफ से पिछले दिनों दो व्हाट्सएप नंबर 9646106835 और 9646106836 जारी किए गए। इस पर किसान अपने-अपने इलाकों में बिजली की ढीली तारों, ट्रांसफार्मर की स्पार्किग के बारे में जानकारी दे सकते हैं। यह विज्ञापन को यंग इनोवेटिव फार्मर व्हाट्सएस समूह में, संचालक डॉ. अमरीक सिंह कृषि अधिकारी द्वारा पठानकोट की तरफ से सांझा किया गया। इस समूह के एक सदस्य अवतार सिंह संधू ने व्हाट्सएप नंबर पर अपने खेतों में ढीले तारों की सूचना दी। इस पर तारों को कस दिया गया। जेई गुरदयाल सिंह ने बताया कि बिजली की ढिल्ली तारों, ट्रांसफर/जीओसविच स्पार्किग या बिजली की स्पार्किग की सूचना देने के लिए नंबर जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी