कोरोना रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर बहुत जरूरी

ोरोना के काले दौर में केडी अस्पताल की ओर से कोरोना व अन्य मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:09 AM (IST)
कोरोना रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर बहुत जरूरी
कोरोना रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर बहुत जरूरी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कोरोना के काले दौर में केडी अस्पताल की ओर से कोरोना व अन्य मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिस किसी को भी ऑक्सीमीटर की जरूरत है वे रेलवे रोड पर स्थित केडी अस्पताल से मुफ्त में ऑक्सीमीटर ले सकता है। उक्त विचार अस्पताल के मालिक डॉ. केडी सिंह ने प्रेस से बातचीत के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कोरोना रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर बहुत जरूरी है। इससे रोगी घर पर ही यह जांच कर पाएंगे कि उनके शरीर का ऑक्सीजन स्तर क्या है? डॉ. केडी ने बताया कि यह एक तरह का टेस्ट होता है। इस डिवाइस में अपनी उंगली रखनी होती है। इसके बाद रीडिग आती है। इस टेस्ट में रोगी को किसी प्रकार का दर्द नहीं होता। यह डिवाइस आपके खून में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के काम आती है। यह डिवाइस शरीर में होने वाले छोटे से छोटे अंतर का भी पता लगा सकती है। यह एक छोटी-सीक्लिप जैसी डिवाइस होती है।

chat bot
आपका साथी