पाक से व्यवसायिक रिश्ते तोड़ें : शिवसेना

शिवसेना समाजवादी की बैठक जिला प्रधान महिला ¨वग कायरा गिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विशेष तौर पर पंजाब उप प्रधान पुष्पा गिल शामिल हुए। गिल ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री वाजा मोहम्मद आसिफ के दिए बयान में एटमी हमले की चेतावनी भारत को दी गई है। उसका शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में ¨नदा और विरोध करती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 04:07 PM (IST)
पाक से व्यवसायिक रिश्ते तोड़ें : शिवसेना
पाक से व्यवसायिक रिश्ते तोड़ें : शिवसेना

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: शिवसेना समाजवादी की बैठक जिला प्रधान महिला ¨वग कायरा गिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विशेष तौर पर पंजाब उप प्रधान पुष्पा गिल शामिल हुए। गिल ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री वाजा मोहम्मद आसिफ के दिए बयान में एटमी हमले की चेतावनी भारत को दी गई है। उसका शिवसेना समाजवादी कड़े शब्दों में ¨नदा और विरोध करती है।

गिल ने कहा कि ¨हदुस्तान को पाकिस्तान से सारे व्यापारिक रिश्ते भी तोड़ देने चाहिए और इससे बिल्कुल बातचीत बंद कर देनी चाहिए और पाकिस्तान की की हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब भी देना चाहिए। इस मौके पर साहिल बरखा,गिल सीनियर नेता गगनजोत पट्टी, सिटी प्रधान अनिल, आरती, बॉबी मट्टू, राहुल सुषमा, और भी काफी शिवसैनिक उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी