1962 श्रद्धालुओं ने किए श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन

भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा से 37वें दिन 1962 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:09 AM (IST)
1962 श्रद्धालुओं ने किए श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन
1962 श्रद्धालुओं ने किए श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन

महिदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक

भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा से 37वें दिन 1962 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन किए। अब तक 22 हजार 434 श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर चुके हैं। रविवार को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन करने के लिए 2100 के करीब श्रद्धालुओं को दर्शन करने संबंधी डेरा बाबा नानक इमीग्रेशन विभाग को लिस्ट जारी हुई थी। मगर शेष श्रद्धालुओं के दस्तावेज व समय पर पहुंचने के बाद 1962 श्रद्धालु ही गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन कर सके।

करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को सबसे अधिक श्रद्धालुओं की संख्या रही। श्रद्धालु हरमीत सिंह, जसविदर सिंह, तेजबीर सिंह, सुलखन सिंह, मनजीत सिंह के अलावा हेल्थ इंस्पेक्ट सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, सरबजीत व मनजिदर सिंह ने बताया कि शनिवार व रविवार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। इस दिन छुट्टी होने के चलते गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन करने के लिए संगत जाती है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा के प्रबंधक भारतीय श्रद्धालुओं को पूरा मान-सम्मान देकर दिल जीत रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाया जाए और बिना पासपोर्ट श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने की अनुमति दी जाए।

chat bot
आपका साथी