पाकिस्तान की युवती से Facebook पर दोस्ती, फिर एेसे चढ़ा प्यार परवान

तीन साल पहले फेसबुक पर हुई पाकिस्तानी युवती से दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दो दिलों के बीच में सरहद भी रोड़ा नहीं बन पाई और दोनों शादी रचाई।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 01:58 PM (IST)
पाकिस्तान की युवती से Facebook पर दोस्ती, फिर एेसे चढ़ा प्यार परवान
पाकिस्तान की युवती से Facebook पर दोस्ती, फिर एेसे चढ़ा प्यार परवान

गुरदासपुर/कादियां [बाल कृष्ण कालिया]। तीन साल पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दो दिलों के बीच में सरहद भी रोड़ा नहीं बन पाई। गुरदासपुर के कादियां का युवक शाह हारून अपने प्यार के लिए परिवार सहित सरहद पार गया और पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाली तय्यबा तारिक के साथ पाक रिश्ते में बंध गया। शादी के बाद शाह परिवार सहित लौट आया है। अब वह दुल्हन को ससुराल लाने की तैयारी में जुट गया है। दुल्हन के वीजा के लिए भारतीय हाई कमिशन के पास आवेदन भी कर दिया है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में दुल्हन भारत आ जाएगी।

शाह हारून पुत्र अफजाल अहमद सैफी की 2016 में फेसबुक पर पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली युवती तय्यबा तारिक से दोस्ती हुई। दोनों के बीच पहले कुछ महीने बातचीत होती रही। ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता नहीं चला। फेसबुक पर चैट के बाद बात फोन पर बात करने तक आ गई फिर वीडियो कॉलिंग होने लगी। दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सरहद की रुकावटें तोड़कर एक होने का फैसला कर लिया।

दोनों ने जब परिवार को यह बात बताई तो दोनों परिवारों ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में दोनों के प्यार को देखते हुए शादी के लिए सहमत हो गए। शाह हारून 16 जनवरी को परिवार सहित पाकिस्तान गया। वहां 18 जनवरी का दोनों की शादी हुई। 23 को दूल्हा परिवार सहित वापस भारत आ गया। जल्द दुल्हन भी भारत लाई जाएगी।

दोनों करते हैं प्राइवेट जॉब 

युवक शाह हारून ने एमफिल तक की पढ़ाई की है। अब वह निजी कंपनी में काम करता है। उनकी पत्नी तय्यबा तारिक पुत्री तारिक महमूद पाकिस्तान के फैसलाबाद में ही एक निजी स्कूल में अध्यापिका है।

मैंने अपना प्यार पाया है, अब उसे हिंदुस्तान लाऊंगा : शाह

पाकिस्तान में शादी कर लौटे युवक शाह हारून का कहना है कि उसकी पत्नी कहां से है, उसे इस बात का फर्क नहीं पड़ता। उसने अपना प्यार पाया है और वह बहुत खुश है। भारतीय हाई कमिशन के पास उसने तय्यबा के लिए हिंदुस्तान का वीजा अप्लाई करवाया है। मंजूरी मिलते ही वह अपने ससुराल आएगी। शाह ने उम्मीद जताई कि जल्द ही तय्यबा को वीजा मिल जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी