सड़कों के किनारे व दीवारों पर बनाए 100 घोंसले

लायंस क्लब काहनूवान फतेह ने पक्षियों को बचाने के लिए सड़कों के किनारे और दीवारों पर घोंसले बनाने की पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 04:02 PM (IST)
सड़कों के किनारे व दीवारों पर बनाए 100 घोंसले
सड़कों के किनारे व दीवारों पर बनाए 100 घोंसले

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : लायंस क्लब काहनूवान फतेह ने पक्षियों को बचाने के लिए सड़कों के किनारे और दीवारों पर घोंसले बनाने की पहल की है। इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमेश महाजन ने बताया कि सड़कों व अन्य जगह निर्माण होने के कारण पक्षियों के प्राकृतिक निवास नष्ट हो रहे हैं। इससे पक्षी भी दिनों दिन आलोप होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंक्षियों को बचाने के लिए क्लब ने यह पहल शुरू करते हुए 100 घोंसले तैयार किए हैं। घोंसलों की देखभाल के लिए लायंस सदस्यों की जिम्मेदारी लगाई गई है। इन घोंसलो की देखभाल करने के साथ साथ पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर कमलदीप सिंह, कंवर पाल सिंह, जगदीप कौर, संजीव कपूर, राकेश ज्योति, प्रेम तुली, दलबीर सिंह, पंकज शर्मा, नवनीत कौर, कैप्टन निहाल सिंह, विकास सल्होत्रा, डॉ. आरएस बाजवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी