संदिग्ध हालात में खोखे में लगी आग

शहर के कालेज रोड पर स्थित एक खाली खोखे में रविवार देर रात को आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:09 AM (IST)
संदिग्ध हालात में खोखे में लगी आग
संदिग्ध हालात में खोखे में लगी आग

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहर के कालेज रोड पर स्थित एक खाली खोखे में रविवार देर रात को आग लग गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

फल विक्रेता अमृतपाल ने बताया कि उनका पास ही एक खाली खोखा है, जिसमें नगर कौंसिल के कर्मचारी आकर बैठते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को दशहरा पर्व होने के चलते जल्द ही वे अपना कामकाज बंद करके अपने घरों को चले गए थे। उन्होंने बताया कि देर रात को खोखे को लगी आग के बारे में उन्हें पता चला तो वे तुरंत दुकान पर आ गए और देखा कि खोखे में लगी आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को बुझा रहे थे। उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि शायद खोखे के ऊपर से गुजरती हाई वोल्टेज की तारों से निकली चिगारी के कारण आग लगी हो।

chat bot
आपका साथी