स्वतंत्रता दिवस पर 40 शख्सियतें सम्मानित

72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा समाज सेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने 40 लोगों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:57 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर 40 शख्सियतें सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर 40 शख्सियतें सम्मानित

संस, पठानकोट : 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा समाज सेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने 40 लोगों को सम्मानित किया गया। करीब दो माह पहले नरोट मेहरा स्थित बैंक में डकैती कर लाखों रुपये की नकदी उड़ाने के मामले में जहां डीएसपी आशवंत ¨सह को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर जिला भर में 125 एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जाधारियों से छुड़ाने के एवज में डीएफओ डॉ. संजीव तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पंजाब खेल विभाग की ओर से स्वी¨मग, तथा बा¨क्सग में नेशनल स्तर पर आयोजित खेलों में भाग लेने के लिये कुमारी हिताकशी,कुमारी किरण, कुमारी आलिया जोन तथा संजीव ¨सह को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले तीन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को पुरस्कृत किया गया। प्रशासनिक स्तर पर बढि़या कार्यशैली के लिये एडीसी कुलवंत ¨सह, एसडीएम डाक्टर अमित महाजन, लोक सम्पर्क सहायक अफसर राम लुभाया सहित जिलाधीश कार्यलय में तैनात आठ अन्य कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीजल तथा रूबेला के लिये लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिये सिविल अस्पताल पठानकोट में तैनात डाक्टर मोहन लाल अत्री, शहर की अव्यवस्थित हो चुकी ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिये ट्रैफिक इंचार्ज जगतार ¨सह, एवलन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मनजीत मल सहित समाज सेवी कार्यों में बढि़या सेवाएं देने के लिये दो अन्य को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी