गुरुद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के सरोवर का काम मुकम्मल

भारत-पाक सीमा पर बसे गांव रोसे में स्थित गुरूद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के सरोवर का काम मुकम्मल कर लिया गया है। नानक नाम लेवा संगत की ओर से कार सेवा चलाकर महिलाओं के लिए स्नान करने के लिए बनाए गए शौचालयों पर लेंटर डाला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:11 PM (IST)
गुरुद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के सरोवर का काम मुकम्मल
गुरुद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के सरोवर का काम मुकम्मल

संवाद सहयोगी, कलानौर : भारत-पाक सीमा पर बसे गांव रोसे में स्थित गुरूद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के सरोवर का काम मुकम्मल कर लिया गया है। नानक नाम लेवा संगत की ओर से कार सेवा चलाकर महिलाओं के लिए स्नान करने के लिए बनाए गए शौचालयों पर लेंटर डाला गया है।

गुरुद्वारा परम हंस बाबा ठाकुर के प्रधान भाई निर्मल ¨सह, सरपंच प्रभुशरण ¨सह ने बताया कि अमृत प्रचार संगतों के सहयोग से 18वीं सदी के संत परम हंस बाबा ठाकुर जी जिनका गांव रोसे में स्थित प्राचीन गुरूद्वारा साहिब है। जिसमें प्राचीन सरोवर को गहरा व चौड़ा करने के अलावा महिलाओं के लिए स्नानघर का निर्माण करवाया गया है। इस मौके पर पूर्ण ¨सह, हरमीत ¨सह, जगीर ¨सह, बावा ¨सह, सुलखन ¨सह, सरदूल ¨सह, अजीत ¨सह, हरदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी