संत सरूप सिंह ने गुरुद्वारे का नींव पत्थर रखा

गांव फेरोचेची में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 04:02 PM (IST)
संत सरूप सिंह ने गुरुद्वारे का नींव पत्थर रखा
संत सरूप सिंह ने गुरुद्वारे का नींव पत्थर रखा

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गांव फेरोचेची में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया। इसके अलावा गांव फेरोचेची की लुबाना पत्ती की संगत के लिए गुरुद्वारा साहिब का नींव पत्थर संत सरूप सिंह व अन्य संतों-महापुरूषों ने रखा। समारोह के मुख्य सेवादार कैप्टन हरजिदर सिंह, बापू शर्म ने बताया कि गांव की समूह संगत के सहयोग से यह धार्मिक समारोह करवाया गया।

श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डालने के बाद धार्मिक कीर्तन दरबार सजाया गया। विभिन्न धार्मिक जत्थों के अलावा संत सरूप सिंह चंडीगढ़ वालों ने गुरु साहिब जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और गुरु के बताए मार्ग पर चलने को कहा। इस मौके पर चरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, सरपंच बलजीत सिंह, पंच बिल्ला, पंच बिट्टू, बीबी जसविदर कौर, बीबी कुलवंत कौर, बीबी सुरजीत कौर, सुखविदर कौर, सुरिदर सिंह, सूबेदार सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, कैप्टन सवरन सिंह, सुरिदर सिंह बिल्ला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी