पीडीब्ल्यूडी इलेक्ट्रीकल आउट सोर्सिग मुलाजिम यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

पीडीब्ल्यूडी इलेक्ट्रीकल आउट सोर्सिग मुलाजिम यूनियन पंजाब के समूह पदाधिकारियों ने डीसी को मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 04:37 PM (IST)
पीडीब्ल्यूडी इलेक्ट्रीकल आउट सोर्सिग मुलाजिम यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
पीडीब्ल्यूडी इलेक्ट्रीकल आउट सोर्सिग मुलाजिम यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पीडीब्ल्यूडी इलेक्ट्रीकल आउट सोर्सिग मुलाजिम यूनियन पंजाब के समूह पदाधिकारियों ने डीसी को मांग पत्र दिया। इस दौरान जिला प्रधान हरजीत ¨सह व उपाध्यक्ष अवतार ¨सह ने कहा कि उनकी पिछले काफी समय लटकी मांगें रुका हुआ वेतन तुरंत जारी किया जाएं, वेतन में 10 नवंबर तक खाते में डालना यकीनी बनाया जाए, एक्ट 2016 को तुरंत लागू किया जाए, सेफ्टी सामान व औजार मुहैया करनाए जाए, आउटसोसिौंग की छुट्टी मुहैया करवाई जाए आदि को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द मंजूर नहीं किया गया तो वे संघर्ष को तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी