सुखबीर बादल के साथ है शिअद : लोधीनंगल

शिअद अपने सुप्रीमो सुखबीर ¨सह बादल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 06:49 PM (IST)
सुखबीर बादल के साथ है शिअद : लोधीनंगल
सुखबीर बादल के साथ है शिअद : लोधीनंगल

जागरण संवाददाता, बटाला : शिअद अपने सुप्रीमो सुखबीर ¨सह बादल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। दस वर्ष पंजाब की सत्ता में रही शिअद के कार्यकाल के दौरान सीनियर लीडरशिप ने शौहरत, दौलत हासिल की। अब इन्हीं नेताओं ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ये बातें विधायक लखबीर ¨सह लोधीनंगल ने कहीं। वे बुधवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लोधीनंगल ने कहा कि पंजाब का माहौल बिगड़ने के लिए वह पंथक नेताओं का सहारा ले रही है। उन्होंने बताया कि शिअद प्रधान सुखबीर ¨सह बादल की बदौलत पार्टी पंजाब में लगातार दो बार सरकार बनाने में कामयाब रही। अकाली दल के सीनियर लीडर सुखदेव ¨सह ढींढसा, रंजीत ¨सह ब्रह्मपुरा, सेवा ¨सह सेखवां, रत्तन ¨सह अजनाला का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उस वक्त इन्हीं नेताओं ने सुखबीर बादल को अध्यक्ष बनाने के लिए रेकोमेंड किया था। उस दौरान पार्टी ने इन लीडरों को अहम पद देकर इन्हें पूरा सम्मान दिया गया।

उन्होंने कहा कि अब पंजाब की सत्ता में शिअद नहीं है, इसलिए सुखबीर बादल को प्रधानगी पद से हटाने के लिए मोर्चा खोला गया है। हालांकि सुखबीर बादल ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पद से कोई लेना-देना नहीं है। लोधीनंगल ने कहा कि पार्टी के कुछ सीनियर नेता विपक्ष की बातों में आ गए हैं, जिस कारण उन्होंने सुखबीर बादल के खिलाफ गलत बयानबाजी शुरू कर दी। विधायक ने कहा कि अब पार्टी में युवा चेहरों की जरूरत है। युवा शैली पढ़ी-लिखी व काम करने में सक्षम है। इन चेहरों को पार्टी में आगे लाना चाहिए।

सीनियर लीडरशिप अपनी बातें पार्टी की मीटिंग में रखें

विधायक ने कहा कि पार्टी के हालात व ऊपर से कुछ टकसाली लीड़रों के खयालात बदलने से पार्टी को ऐसी हालत देखने को मिल रहा है। उन्होंने सीनियर लीडरशिप से अपील करते कहा कि वे अपने गिल-शिकवे दूर करें। हर बात का हल निकाला जा सकता है। वे पार्टी की मी¨टग में हिस्सा लेकर अपने विचार रख सकते हैं। बयानबाजी करने से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इन हालात के पीछे कांग्रेस जिम्मेदार

लोधीनंगल ने कांग्रेस पर इशारा करते कहा कि वह शिअद में फूट डलवा रही है। इन हालात के पीछे कांग्रेस जिम्मेदार है। बहिबलकलां व बरगाड़ी जैसे मुद्दों को हवा देने में कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। लोधीनंगल ने कहा कि 1984 दंगों को लेकर मेन नेताओं का कांग्रेस स्पष्टीकरण नही दे सकी। जुबान फिसली, कहा-रेल हादसे के अधिकतर पीड़ित भइए

प्रेसवार्ता के दौरान लोधीनंगल की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि जौड़ा रेल हादसे में अधिकतर पीड़ित भइए हैं। लोधीनंगल के बयान पर राजनीति पार्टियों व प्रवासी संगठनों ने विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी देते कहा की कि वे दूसरे राज्यों के लोगों से माफी मांगें वरना धरना दिया जाएगा। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है हरसिमरत, इसलिए केंद्रीय मंत्री बनी

लोधीनंगल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पंजाब के ज्वलनशील मुद्दों को उठाती है, जबकि शिअद के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव ¨सह ढींढसा हमेशा संसद में चुप रहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय केंद्रीय सरकार में सुखदेव ¨सह ढींढसा मंत्री रह चुके हैं। उन्हें मंत्री पद दिलाने में प्रकाश ¨सह बादल व सुखबीर बादल का अहम योगदान रहा। अब पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी