सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रही सुविधाएं

समाज सेवा दल की बैठक लाइब्रेरी रोड पर जिला सेक्रेटरी सुभम कुमार की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:50 PM (IST)
सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रही सुविधाएं
सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रही सुविधाएं

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : समाज सेवा दल की बैठक लाइब्रेरी रोड पर जिला सेक्रेटरी सुभम कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला प्रधान जो¨गदर पाल लाडी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान प्रधान लाडी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस कारण लोग सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने की बजाय प्राइवेट अस्पतालों में मजबूरन अधिक पैसे खर्च कर अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली को भी भारत के सरकारी अस्पतालों पर विश्वास नहीं है, जिस कारण उन्हें भी विदेश से अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अपने देश में ही विदेशों की तरह अस्पतालों में आधुनिक मशीनें दी जाएं।

chat bot
आपका साथी