परिवहन विभाग के खिलाफ दी झूठी शिकायत

बटाला के सल¨वदर ¨सह नामक एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह, परिवहन विभाग के मंत्री अरुण चौधरी, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को पत्र भेजकर गुरदासपुर परिवहन विभाग कार्यालय में 5 करोड़ रुपये का मासिक ठगी संबंधी पत्र भेजकर झूठी शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 07:09 PM (IST)
परिवहन विभाग के खिलाफ दी झूठी शिकायत
परिवहन विभाग के खिलाफ दी झूठी शिकायत

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : बटाला के सल¨वदर ¨सह नामक एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह, परिवहन विभाग के मंत्री अरुण चौधरी, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को पत्र भेजकर गुरदासपुर परिवहन विभाग कार्यालय में 5 करोड़ रुपये का मासिक ठगी संबंधी पत्र भेजकर झूठी शिकायत दी। शिकायतकर्ता अपने आप को बटाला की कादियां रोड निवासी सल¨वदर ¨सह पुत्र स्वर्ण ¨सह बता रहा है। हालांकि परिवहन विभाग की जांच टीम ने उक्त पते पर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं पाया गया। यहां तक कि शिकायत में किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी नहीं दिया गया।

पत्र गुरदासपुर परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचने के तुरंत पश्चात आरटीओ बलदेव ¨सह रंधावा ने मामले को लेकर जांच सहायक अधिकारी गुरचरण ¨सह को सौंप दी है। जिस कर्मी के खिलाफ दी शिकायत उसके पास वह काम नहीं

बलदेव ¨सह रंधावा का कहना है कि व्यक्ति ने पत्र में जिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत डाली है उस कर्मचारी के पास विभाग ने बस परमिट से संबंधित कोई भी काम नहीं दिया है। इससे साफ सिद्ध होता है कि शिकायतकर्ता जानबूझकर विभाग के कर्मचारियों को बदनाम करने के चलते ऐसी गुमनाम शिकायत दर्ज करवा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायतकर्ता वास्तव में है तो कार्यालय में आकर सीधा उनसे संपर्क कर सकता है। बदनाम करने के लिए पहले भी की जाती हैं झूठी शिकायतें

कार्यालय में पूरा काम ऑनलाइन है, लेकिन कुछ शरारती कर्मचारियों को बदनाम करने के लिए झूठी शिकायतों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई शिकायत होती तो वे खुद ही तुरंत कार्रवाई करते हैं। लेकिन झूठी शिकायतकर्ता मात्र कर्मचारियों को मानसिक परेशानी देने के अलावा कुछ कार्य नहीं कर रहे। ऐसी शिकायतों से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है।

chat bot
आपका साथी