चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त

चुनाव आयोग ने गुरदासपुर लोकसभा हलके की चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 07:03 PM (IST)
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : चुनाव आयोग ने गुरदासपुर लोकसभा हलके की चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। चुनाव संबंधी किसी भी किस्म की शिकायत या सुझाव देने के लिए ऑब्जर्वरों से फोन पर संपर्क किया जा सकता है और उनको मिला भी जा सकता है। उक्त जानकारी डीसी-कम जिला चुनाव अधिकारी विपुल उज्जवल ने दी।

विपुल उज्जवल ने बताया कि ऑब्जर्वर के रवि कुमार (आइएएस), एनएचपीसी रेस्ट हाउस पठानकोट में ठहरेंगे। इनसे 99992-10400 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके पास विधानसभा हलका सुजानपुर, भोआ, पठानकोट व गुरदासपुर हैं। इनसे लाइनज अफसर सुरेश कुमापर एक्सईएन पावरकॉम स्टोर सेंट्रल डिवीजन पठानकोट हैं। इनसे 96461-01387 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी तरह दीप चंद्रा (आइएएस) जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। ये बीएसएफ रेस्ट हाउस गुरदासपुर में ठहरेंगे। इनसे 62841-74622 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके पास विधानसभा हलका दीनानगर, कादियां, बटाला, फतेहगढ़ चूडि़यां व डेरा बाबा नानक हैं। इनके साथ लाइनज अफसर नितिन कालिया एक्सईएन वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन बटाला के साथ नंबर 98726-72747 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह खर्चा ऑब्जर्वर राजेश कुमार दनेस्ता (आइएएस) एनएचपीसी रेस्ट हाउस पठानकोट में ठहरेंगे। इनसे 94177-71788 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके पास विधानसभा हलका सुजानपुर, भोआ, पठानकोट व गुरदासपुर हैं। इनके साथ लाइनज अफसर रजिदरपाल सिंह सीनियर एक्सईएन शाहपुरकंडी हैं, जिनसे 96461-01387 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह खर्चा ऑ‌र्ब्जवर आदित्या बी (आइएएस)नियुक्त किए गए हैं। ये पावरकॉम रेस्ट हाउस जेल रोड गुरदासपुर में रुके हुए हैं। इनके साथ 62833-45720 पर संपर्क किया जा सकता है। इनके पास विधानसभा हलका दीनानगर, कादियां, बटाला. फतेहगढ़ चूड़ियां और डेरा बाबा नानक हैं। इनके साथ लाइनज अफसर जगदीश राज एक्सियन माइनिग बटाला हैं, जिनसे 96463-46001 व इंजी हरप्रीत सिंह मादोपुर डिवीजन गुरदासपुर नंबर 83603-23522 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ऑब्जर्वर राजवर्धन (आइएएस) तैनात किए गए हैं। इनसे मोबाइन नंबर 96640-62222 पर संपर्क किया जा सकता था। यह अमृतसर में रुके हुए हैं।

chat bot
आपका साथी