किड्स इंटरनेशनल स्कूल में करवाया हवन

पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के शहीद हुए 44 जवानों की आत्मिक शांति के लिए किड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबंधक अर¨वद मेहता की अध्यक्षता में हवन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 05:37 PM (IST)
किड्स इंटरनेशनल स्कूल में करवाया हवन
किड्स इंटरनेशनल स्कूल में करवाया हवन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के शहीद हुए 44 जवानों की आत्मिक शांति के लिए किड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबंधक अर¨वद मेहता की अध्यक्षता में हवन का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधकों एवं बच्चों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रभु परमात्मा से अरदास की गई।

¨प्रसिपल रेनू कश्यप ने कहा कि देश में शहीदों का नाम जुगो- युगों तक लोगों के दिलों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश भक्त देश के वह सुरवीर होते हैं जो न केवल अपने शरीर को देश के लिए त्याग करते हैं बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बनते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद ने ऐसा करके अपनी भूल कर ली है, भारत सरकार द्वारा जल्द ही ऐसे आंतकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। ¨प्रसिपल रेनू कश्यप ने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी