दूसरे दिन भी दुकानदारों ने खुद ही हटाए कब्जे

बीते दिनों नगर कौंसिल द्वारा अतिक्रमण कारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से दुकानदारों में खौफ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 04:29 PM (IST)
दूसरे दिन भी दुकानदारों ने खुद ही हटाए कब्जे
दूसरे दिन भी दुकानदारों ने खुद ही हटाए कब्जे

जागरण संवाददाता, बटाला : बीते दिनों नगर कौंसिल द्वारा अतिक्रमण कारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से दुकानदारों में खौफ है। शुक्रवार को भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। कई दुकानदारों ने 10 फुट लंबाई की छतों को तुड़वाकर 3 फुट की नई छतें बनवाने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि नगर कौंसिल ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को 19 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। उसके बाद नगर कौंसिल रात को ऑपरेशन चलाकर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

नगर कौंसिल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पंजाब एंड हरियाणा के आदेशों पर इस कार्रवाई पर अमल करना पड़ रहा है। इससे पहले अतिक्रमण कारियों के खिलाफ जो कारवाई की गई उसके आदेश चंडीगढ़ के मुख्य विभाग से जारी किए गए थे। गौर है कि इससे पहले नगर कौंसिल व दुकानदारों के बीच अतिक्रमण को हटाने को लेकर कई बैठकें भी हुई। इसमें नगर कौंसिल ने दुकानदारों को कुछ हिदायतें भी जारी की थीं, जिसमें दुकानदारों को नीचे 3 फुट तथा ऊपर से 5 फट तक छत की लंबाई रख सकता है। लेकिन 80 फिसद दुकानदारों ने 8 से लेकर 10 फट तक अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है। लाउड स्पीकर का फंडा रहा कामयाब

बता दें कि पिछले तीन दिन से नगर कौंसिल की तरफ से दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है। दुकानदारों को कहा जा रहा है कि वे अपने यहां से 8 से 10 फुट अतिक्रमण को तुरंत हटा लें, वरना 19 जनवरी के बाद अतिक्रमण कारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। उधर नगर कौंसिल व दुकानदार मान कर चल रहे हैं कि लाउड स्पीकर के जरिए एलान करना एक तरह से सफल हुआ है। बचे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 20 को चलेगा डंडा

एक अनुमान के मुताबिक शहर के 40 फीसद दुकानदार ऐसे बचे हैं, जिन्होंने अपने यहां से अतिक्रमण अभी तक नहीं हटाया है। इन दुकानदारों के खिलाफ नगर कौंसिल ने चेतावनी देते कहा है कि 20 जनवरी को इसके खिलाफ डंडा चलाया जाएगा। अगर इस दौरान किसी दुकानदार का कोई नुकसान हो जाता है तो वे खुद जिम्मेदार होगा।

chat bot
आपका साथी