सवा घंटा देरी से पहुंचे मुख्य मेहमान

शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा नए बने सरपंचों पंचों, जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए दाना मंडी गुरदासपुर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:44 PM (IST)
सवा घंटा देरी से पहुंचे मुख्य मेहमान
सवा घंटा देरी से पहुंचे मुख्य मेहमान

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा नए बने सरपंचों पंचों, जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए दाना मंडी गुरदासपुर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान करीब सवा घंटा देरी से पहुंचे। यहां तक कि प्रबंधकों द्वारा लोगों को बैठाए रखने के लिए बुलाया गया कलाकार भी लोगों को बिठा नहीं सका। इसके चलते लोग मुख्य मेहमान के आने तक पंडाल में बैठने की बजाय इधर-उधर घूमते नजर आए।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय समारोह के लिए मुख्य मेहमान को 11 बजे पहुंचना था। इसके चलते सरपंचों पंचों, जिला परिषद सदस्य व ब्लाक समिति सदस्यों को सुबह 10 बजे कार्यक्रम में बुलाया गया था। हालांकि लोग निर्धारित समय पर 10 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए, मगर जब काफी देर तक मुख्य मेहमान कार्यक्रम तक नहीं पहुंचे तो लोगों ने पंडाल को छोड़ कर इधर उधर टहलना शुरू कर दिया। मुख्य मेहमान को 11 बजे आना था, लेकिन वह पूरा सवा घंटा लेट करीब 12.16 बजे कार्यक्रम में पहुंचे। लोगों को नहीं बांध सका कलाकार

जिला प्रशासन को पहले से ही मुख्य मेहमान के देरी से आनी की सूचना मिल चुकी थी। इसके चलते उन्होंने लोगों को बिठाए रखने के लिए एक कलाकार का प्रबंध किया हुआ था। लेकिन उक्त कलाकार भी लोगों को अधिक समय तक पंडाल में बिठाने में असफल नजर आया और लोग पंडाल छोड़कर मंडी की ग्राउंड व सड़कों पर घूमते रहे।

chat bot
आपका साथी