गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के नतीजे शानदार

हरदोछन्नी रोड स्थित गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के पंजाब राज्य यूनिवर्सिटी पीटीयू द्वारा घोषित परिणामों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहद अच्छे अंक लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:13 AM (IST)
गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के नतीजे शानदार
गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के नतीजे शानदार

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : हरदोछन्नी रोड स्थित गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी के पंजाब राज्य यूनिवर्सिटी पीटीयू द्वारा घोषित परिणामों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहद अच्छे अंक लिए। बीटेक (सीएसई), बीटेक (सीई), बीटेक (ईसीई) का रिजल्ट काफी शानदार रहा।

गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मोहित महाजन ने बताया कि गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नालोजी के छात्रों ने बेहद अच्छे अंक लेकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। कॉलेज में टीटेक (ईसीई) विभाग की छात्राओं संदीप कौर, योगेश्व राय, मंदीप सिंह व बलजीत कुमार ने सीजीपीए-9 प्राप्त किए है। इसी विभाग की दो अन्य छात्राओं ने आठ सीजीपीए प्राप्त किए। इसी प्रकार बीटेक (सीएसई) विभाग के 11 छात्रों ने नौ व सात छात्राओं ने आठ सीजीपीए हासिल किए। इनमें नवदीप कौर, अंशिका शर्मा, रेखा, अरविदर कौर, अर्जुन मसीह, सिमरनजीत कौर, हेमलता, ज्योति बाला, कमलजीत, नीतू बाला व संध्या शामिल रहे। इसी तरह बीटेक (सीई) विभाग से भी आठ छात्रों ने आठ सीजीपीए व दो छात्रों ने आठ सीजीपीए अंक हासिल किए। इनमें अश्वनी कुमार, कुलविदर सिंह, रिशु बाला, परविदर लाल, नीरज, आसिफ राशीद, साहिल, हरविदरजीत शामिल रहे।

कॉलेज के डायरेक्टर इंजी. राघव महाजन ने बताया कि कॉलेज के बीटेक (एमई) विभाग में छात्र सतनाम सिंह ने दस सीजीपीए, अमनदीप, भाई लाला, मन्नी सायाल, दीपक ने नौ सीजीपीए व पांच अन्य छात्रों ने आठ सीजीपीए अंक हासिल किए। एमटेक (सीएसई) कर रह दो छात्रों ने आठ सीजीपीए अंक हासिल किए और एमटेक (ईसीई) के एक छात्र ने आठ सीजीपीए अंक हासिल किए। कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. लखविदर पाल ने बताया कि गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियिरिग एंड टेक्नालॉजी में विद्यार्थियों की प्रदान की जा रही शिक्षा बेहद तजुर्बेकार अध्यापकों द्वारा दी जाती है। बारहवीं श्रेणी पास कर चुके छात्रों को बीटेक में दाखिला लेकर अपने जीवन के सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्नशील बनना चाहिए।

chat bot
आपका साथी