बटाला में लड़की देखने आया था युवक, शादी से मना किया तो कर लिया अपहरण

गुरदासपुर के बटाला में एक गांव में युवक व उसका भाई लड़की देखने के लिए पहुंचे लेकिन लड़की के पिता ने शादी से इन्कार कर दिया। कहा कि बेटी अभी नाबालिग है। इस पर युवक व उसके भाई ने परिवार के सामने ही उसका अपहरण कर दिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:19 PM (IST)
बटाला में लड़की देखने आया था युवक, शादी से मना किया तो कर लिया अपहरण
अपहरण की सांकेतिक फोटो। (फाइल फोटो )

जेएनएन, बटाला [गुरदासपुर]। युवक अपने भाई के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की वालों के घर पर पहुंच गया। उन्हें देखकर लड़की वाले सकपका गए। जब बातचीत शुरू हुई तो युवक बड़े भाई ने कहा कि वह उनसे रिश्ता जोड़ना चाहते हैं। वह अपनी बेटी का हाथ उसके छोटे भाई के हाथ में सौंप दें। इस पर लड़की के पिता ने एतराज जताया। कहा उनकी बेटी अभी नाबालिग है वह अभी उसकी शादी नहीं करेंगे। इस पर युवक व उसका भाई आगबबूला हो गए और भरे परिवार के सामने इनोवा कार में उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। मामला पुलिस में पहुंच गया है। 

कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के नजदीकी गांव के एक परिवार ने जब अपनी नाबालिग बेटी की शादी से इन्कार कर दिया तो लड़के वालों ने फिल्मी स्टाइल में उसका घर से बोलेरो कार में अपहरण कर लिया। लड़की के परिजन शोर मचाते रह गए, मगर लड़के वालों की संख्या ज्यादा होने से किसी की उनके समक्ष नहीं चली। मामला रविवार का है। पुलिस ने पीडि़ता के पिता के बयान पर कपूरथला के रहने वाले शौकी, भगत (दोनों सगे भाई), गनीयां, सैको, सादक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर दिया है।

पुलिस ने कपूरथला पुलिस के साथ संपर्क करके आरोपितों का पता उन्हें भेज दिया है। साथ ही उन्होंने लड़की की सारी जानकारी मेल पर भेज दी है, जिसमें उसकी फोटो भी है। पुलिस ने आरोपितों के फोन को ट्रैप पर लगा दिया है। पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता ने बताया कि वह श्री हरगोबिंदपुर के नजदीकी गांव में भैंसें पालता है। उनकी दो बेटियां हैं। बेटी को देखने के लिए उक्त आरोपित घर पहुंचे। उनकी कुल संख्या पांच थी।

आरोप लगाए कि आरोपितों में शौकी, भगत ने उसे धमकाते हुए कहा कि दोनों भाइयों में किसी एक का उसकी लड़की के साथ शादी कर दिया जाए। मगर लड़की के पिता ने बेटी को नाबालिग बताते हुए शादी से इन्कार कर दिया। इस पर वे लोग भड़क गए और पिता के सामने ही लड़की को अपनी बोलेरो में उठाकर ले गए।

केस के जांच अधिकारी सहायक इंस्पेक्टर सवंबरजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके नोटिस में है। वे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। जल्द आरोपितों के कब्जे से लड़की को छुड़ाकर परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी