प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्डधारकों को मुफ्त बांटी गेहूं

कोविड-19 के चलते भारत सरकार द्वारा स्मार्ट राशन कार्डधारकों के प्रत्येक सदस्य के लिए दो महीने के लिए दस किलो गेहूं जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:53 PM (IST)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्डधारकों को मुफ्त बांटी गेहूं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्डधारकों को मुफ्त बांटी गेहूं

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कोविड-19 के चलते भारत सरकार द्वारा स्मार्ट राशन कार्डधारकों के प्रत्येक सदस्य के लिए दो महीने के लिए दस किलो गेहूं जारी की गई है। इस संबंध में पंजाब सरकार के खुराक सप्लाई विभाग द्वारा जिला गुरदासपुर के 251628 स्मार्ट राशन कार्डधारकों के 981275 सदस्यों के लिए दो महीने के लिए 92385.60 क्विंटल गेहूं की एलोकेशन की है। इस स्कीम के तहत जिला गुरदासपुर में अभी तक 1560 स्मार्ट कार्डधारकों को 582.50 क्विंटल गेहूं बांटी गई है।

जिला कंट्रोलर खुराक सिविल सप्लाइज व खपतकार मामले एस देवगन ने बताया कि यह गेहूं लाभपात्रियों को बिल्कुल मुफ्त बांटी जा रही है। यदि कोई डिपो होल्डर अधिक पैसे की मांग करता है या गेहूं की मात्रा, तेल कम देता है तो इस संबंधी जिला खुराक सप्लाइज कंट्रोलर के दफ्तर में ध्यान में लाया जाए।

chat bot
आपका साथी