कलानौर में एक करोड़ से लगेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट

बुधवार को विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व जेल व सहकारिता मंत्री पंजाब सुखजिदर सिंह रंधावा ने कलानौर की पंचायत जमीन में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:17 PM (IST)
कलानौर में एक करोड़ से लगेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट
कलानौर में एक करोड़ से लगेगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट

संवाद सहयोगी, कलानौर : बुधवार को विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व जेल व सहकारिता मंत्री पंजाब सुखजिदर सिंह रंधावा ने कलानौर की पंचायत जमीन में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

रंधावा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव सुल्तानपुर लोधी से आरंभ की थी, जो डेरा बाबा नानक में सपन्न होगी। यह कार्यक्रम पंजाब सरकार की ओर से पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के नक्शे में उभर कर सामने आए विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक की पवित्र धरती को आने वाले समय में देश विदेश व दुनिया भर के लोग देखने आया करेंगे। इस पवित्र धरती को सुंदर व आकर्षण बनाया जा रहा है। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में गांवों की नुहार बदलेगी। उन्होंने सरपंचों को अपील की कि वे गुटबंदी खत्म कर गांवों की नुहार बदलने में योगदान डालें। सीमावर्ती पट्टी में बसे लोगों की सुविधा के लिए कलानौर में पासपोर्ट कार्यालय बनाया जाएगा, जहां लोग अपने पासपोर्ट अप्लाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दो एकड़ जमीन में तैयार किए जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट से खाद बनाई जाएगी। ऐसा प्रोजेक्ट नवांशहर में लगा है और इस इलाके के लोग इस प्रोजेक्ट को देखे जिस संबंधी उन्होंने बीडीपीओ कलानौर की ड्यूटी लगाई। इस मौके पर कलानौर तहसीलदार रोबनजीत, बीडीपीओ गुरजीत सिंह चौहान, पंचायत अधिकारी कुलविदर सिंह, गुरनाम सिंह बरीला सरपंच, धर्मिंद्रजीत सिंह कंग, प्रभशरण सिंह रोसे, अवतार सिंह सरपंच, बलदेव सिंह, चेयरपर्सन स्नेह लता, सोनी लोपा सरपंच, सरपंच जोगिदर सिंह, सरपंच सुनील, डॉ. गुरमीत सिंह, रवेल सिंह, सचिव गुरदियाल सिंह, जोगा सिंह, मनदीप सिंह भंगू, मेजर सिंह ढिल्लों आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी