ठेकों की जांच व अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए पांच टीमें गठित

विधानसभा चुनाव को हर विभाग की ओर से अमन-शांति से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:46 PM (IST)
ठेकों की जांच व अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए पांच टीमें गठित
ठेकों की जांच व अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए पांच टीमें गठित

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

विधानसभा चुनाव को हर विभाग की ओर से अमन-शांति से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है। एक्साइज विभाग की बात करें तो जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में जांच के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। इनमें प्रदेश भर के एक्साइज विभाग से संबंधित अधिकारियों की फ्लाइंग के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है।

गुरदासपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला, दीनानगर, श्री हरगोबिदपुर, कादियां, डेरा बाबा नानक आदि इलाकों में अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके नोडल आफिसर बटाला व गुरदासपुर के ईटीओ को बनाया गया है। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से जिले में पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में शराब के ठेकों की जांच करेंगी। वहां पर माल और शराब ठेकेदारों पर भी नजर रखी जाएगी ताकि चुनाव के दिनों में कोई प्रत्याशी शराब को इधर से उधर नहीं ला सके। गुरदासपुर एक्साइज विभाग के ईटीओ रजिदर का कहना है कि गुरदासपुर के नोडल अधिकारी वे खुद हैं जबकि बटाला में गौतम गोविद तो अधिकारी तैनात किया गया है। किस विधानसभा क्षेत्र में किस अधिकारी की ड्यूटी

विधानसभा क्षेत्र फतेहगढ़ चूड़ियां में युवराज सिंह शिदा मसीह को लगाया गया है। डेरा बाबा नानक में मधुर भाटिया, बलबीर सिंह, गुरदासपुर में उषा रानी व शैली लिखारी, दीनानगर में सुखजीत सिंह, जंग बहादुर व रजनीश कुमार, कादियां और श्री हरगोबिदपुर में राजवीर सिंह के साथ पवन कुमार, रमन कुमार, बटाला में योगेश कुमार के साथ गुरविदर पाल सिंह को फ्लाइंग टीम में तैनात किया गया है। 26

ये काम करेंगी टीमें

ईटीओ रजिदर का कहना है कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने स्तर पर फ्लाइंग टीमों की नियुक्ति की गई है। एक्साइज विभाग के बड़े अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि टीम को अगर कोई दिक्कत आती है तो वे इन अधिकारियों से संपर्क कर सकती है। इस टीमों का काम नाका लगाकर अवैध शराब को पकड़ना, शराब के ठेकों की जांच करना चुनाव के दिनों में शराब का काला कारोबार ना चल सके इसके लिए काम करना है।

chat bot
आपका साथी