सड़कों पर गंदा पानी, स्ट्रीट लाइटों का कोई प्रबंध नहीं

मलावे की कोठी की सड़कों की हालत खस्ता है। सीवरेज न होने के कारण क्षेत्रवासी नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:52 PM (IST)
सड़कों पर गंदा पानी, स्ट्रीट लाइटों का कोई प्रबंध नहीं
सड़कों पर गंदा पानी, स्ट्रीट लाइटों का कोई प्रबंध नहीं

संजय तिवारी/अजय भाटिया, बटाला : मलावे की कोठी की सड़कों की हालत खस्ता है। सीवरेज न होने के कारण क्षेत्रवासी नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पिछले 25 सालों से सड़क, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटों का कोई प्रबंध नहीं है। इसके कारण मलावे की कोठी की सड़कों गंदे पानी भरा रहता है। इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार सरकारी कार्यालय व स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हो रहा।

लोगो ने कहा कि ऐसी स्थिति में मोहल्ले में रहना दूभर हो गया है। सुरिदर सिंह, राजेश वर्मा, रशपाल सिंह, हरजीत सिंह, रूपिदर कौर ने बताया कि मलावे की कोठी की सड़कों तथा सीवरेज की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उनके शिकायत पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि राजनीति पार्टिया वोट बटोरने के लिए उनके पास आती है। लोगों ने कहा कि अगर इस समस्याओं का हल न किया गया तो नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगें।

नगर निगम के बाहर करेंगें प्रदर्शन : कलसी

अजाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरिदर सिंह कलसी ने बताया कि मलावे की कोठी में सड़कों की हालत खस्ता है। सीवरेज का पानी सड़कों पर भरा रहता है। इस रास्ते से लोगों का का आना- जाना बंद हो गया है। कलसी ने कहा कि इसको लेकर नगर निगम के बाहर धरना देकर प्रदर्शन करेंगें।

यह रोड अमृत योजना में है,जल्द सारी समस्याओं का समाधान होगा- नगर निगम कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर बलविदर सिंह नें बताया कि मलावे की कोठी की सड़क अमृत योजना में है। सड़क बनने से पहले सीवरेज डाली जाएगी फिर सड़क बनेगी। जल्द ही टेंडर लगेगा तथा वहां की सारी समस्याओं का समाधान होगा।

chat bot
आपका साथी