बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास शुरू : एडीसी

पंजाब सरकार कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:49 PM (IST)
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास शुरू : एडीसी
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास शुरू : एडीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर: पंजाब सरकार कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए किए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोल रहा है। जिले में फैक्ट्रियों, एजेंसियों व अन्य कामकाज करने वाली संस्थाओं को चलाने की अनुमति दे दी गई है। सचिव रोजगार जनरेशन व ट्रेनिग राहुल तिवारी के निर्देशों पर मिशन घर-घर रोजगार के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो गुरदासपुर की ओर से पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों व श्रमों को रोजगार दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एडीसी विकास बलराज सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग की ओर से श्रमों व मजदूरों के लिए जोकि फैक्ट्री/कृषि के कार्यो व उसारी के कार्यों में लगे हुए थे तथा इस क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए रोजगार कार्यालय गुरदासपुर की ओर से लिक तैयार किया गया है। श्रम इस लिक पर अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

जिला रोजगार जनरेशन व ट्रेनिग अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कार्यालयों में पब्लिक डिलिग अभी बंद है। इसलिए जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बेरोजगा प्रार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 81960-15208 जारी किया गया है। जो भी प्रार्थी किसी भी तरह की कोई जानकारी लेना चाहते हैं वह इस नंबर पर काम वाले दिन सुबह नौ से लेकर शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी