आदमखोर कुते ने युवती को काटा, गंभीर जख्मी

आदमखोर कुते ने जैतोसर्जा की युवती को काटकर गंभीर जख्मी कर दिया। युवती घर से बाजार गई थी। घटना वीरवार देर शाम की है। डाक्टरों के मुताबिक युवती को रेबीपुर के इंजेक्शन व एंटीबायोटिक दवाई दे दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:16 PM (IST)
आदमखोर कुते ने युवती को काटा, गंभीर जख्मी
आदमखोर कुते ने युवती को काटा, गंभीर जख्मी

संवाद सहयोगी, बटाला : आदमखोर कुते ने जैतोसर्जा की युवती को काटकर गंभीर जख्मी कर दिया। युवती घर से बाजार गई थी। घटना वीरवार देर शाम की है। डाक्टरों के मुताबिक युवती को रेबीपुर के इंजेक्शन व एंटीबायोटिक दवाई दे दी गई हैं।

युवती के पिता रश¨पद्रपाल ¨सह ने बताया कि युवती घर से बाहर बाजार गई थी तो रास्ते में उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया। गंभीर हालत में व घर पहुंची, जिसे बाद में इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया।

आवरा कुत्तों के लिए कौंसिल जिम्मेदार

युवती के परिजनों ने नगर-कौंसिल पर सरेआम आरोप लगाते कहा कि शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए नगर-कौंसिल जिम्मेदार है। क्यों नहीं इन्हें पकड़कर नसबंदी करती। कानूनी के मुताबिक शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने की जिम्मेदारी नगर-कौंसिल के पास है। उन्हें पकड़कर पशुओं के अस्पताल में नसबंदी करवाना कौंसिल की ड्युटी बनती है।

बटाला। इस बाबत जब नगर-कौंसिल के इओ भू¨पद्र ¨सह से फोन पर बातचीत करने के लिए मोबाईल नंबर पर किया तो उन्होंने फोन नही उठाया। वाट्सएप पर भी कोई जवाब नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी