तीन संक्रमितों की मौत, 66 पाजिटिव

कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 66 नए कोरोना पाजिटिव सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 06:57 PM (IST)
तीन संक्रमितों की मौत, 66 पाजिटिव
तीन संक्रमितों की मौत, 66 पाजिटिव

रवि कुमार, गुरदासपुर

कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 66 नए कोरोना पाजिटिव सामने आए। हालांकि 102 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में 645853 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है जबकि 21 हजार 291 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके है। मरने वालों का आंकड़ा 748 तक पहुंच चुका है। हालांकि अब तक 19 हजार 809 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में 13, बटाला में आठ, धारीवाल में तीन, अबरोल अस्पताल में छह, अरोड़ा अस्पताल में एक, मिलिट्री अस्पताल में तीन, बब्बर अस्पताल में दो, अन्य जिलों में 129 व केंद्रीय जेल में 14 लोग आईसोलेट हैं। जून में कम आ रहे पाजिटिव मामले, रुक नहीं रहीं मौतें

जून शुरू होते ही कोरोना पाजिटिव के केस भी कम होने शुरू हो चुके हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी बरकरार है। गत छह दिनों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना पाजिटिव के केस 100 से नीचे आ रहे हैं। भले ही यह आंकड़ा राहत की खबर बता रहे हैं, मगर सेहत विभाग चेतावनी दे रहा है कि कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नहीं है। गाइडलाइंस का पालन करते रहे। गौरतलब है कि अप्रैल व मई महीने में कोरोना महामारी ने बहुत ज्यादा कहर बरपाया था। इन दो माह में पाजिटिव केस 200 से अधिक आ रहे थे, जबकि मरने वालों की रिपोर्ट भी दस से ऊपर आ रही थी। मगर जब से जून महीना शुरू हुआ है, तब से ही कोरोना पाजिटिव केस में कमी आई है। पहली लहर में 272 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दूसरी लहर में अब तक 748 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, 170 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगा ताला

कोरोना महामारी को हराने के लिए सेहत विभाग की ओर से जिले में 300 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए थे। मगर कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 170 वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो चुके हैं। 130 सेंटरो पर ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। कुछ सेंटरों पर तो वैक्सीन नाममात्र ही उपलब्ध हो रही है। यदि कोरोना वैक्सीन की कमी इसी तरह आती रही तो आने वाले समय में ये सेंटर बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। छह दिन के कोरोना के मामले

तारीख पाजिटिव मौत

1 जून 61 7

2 71 6

3 79 3

4 87 5

5 80 3

6 66 3

chat bot
आपका साथी