नियम तोड़ने वालों के काटे चालान

यातायात नियमों व कोविड-19 के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 04:08 PM (IST)
नियम तोड़ने वालों के काटे चालान
नियम तोड़ने वालों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : यातायात नियमों व कोविड-19 के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को डाकखाना चौक में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नाकाबंदी करके 40 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे।

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने छोटे बच्चों को स्कूटी, मोटरसाइकिल आदि वाहन न दें। यदि कोई भी छोटा बच्चा वाहन चलाता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क जरूर पहना जाए और चार पहिया वाहनों में भी नियमों के अनुसार सफर किया जाए। इस मौके पर एएसआइ सुरजीत सिंह, एएसआइ सोम राज, मनप्रीत सिपाही, पीएचजी बलबीर राज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी