लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

सहायक खुराक और सिविल सप्लाई विभाग श्री हरगोबिन्दपुर ने माड़ी आदत दा पल्ला छड़ो नशेयां नू पंजाब चो कडो के बैनर तले गांव तीरा के लोगों को नशों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 04:13 PM (IST)
लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक
लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कादियां : सहायक खुराक और सिविल सप्लाई विभाग श्री हरगोबिन्दपुर ने माड़ी आदत दा पल्ला छड़ो नशेयां नू पंजाब चो कडो के बैनर तले गांव तीरा के लोगों को नशों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान एएफएसओ जसविद्र सिंह ने लोगों से कहा कि यदि लोग नशा बेचने वालों को पकड़ लेगे और नशा नहीं करेंगे तो नशा अपने आप समाप्त हो जाएगा। इस अवसर इंस्पेक्टर फूड सप्लाई कमलप्रीत, सरपंच धीरा गुरबिद्र सिंह, पटवारी बोधराज, पंचायत सचिव सुखचैन सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी