केंद्र और पंजाब सरकार पर बोला हल्ला

अपनी मांगों को लेकर फासी हमलों विरोधी फ्रंट ने मक्खन कोहाड़ व गुरमीत सिंह बख्तपुरा के नेतृत्व में केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:10 AM (IST)
केंद्र और पंजाब सरकार पर बोला हल्ला
केंद्र और पंजाब सरकार पर बोला हल्ला

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : अपनी मांगों को लेकर फासी हमलों विरोधी फ्रंट ने मक्खन कोहाड़ व गुरमीत सिंह बख्तपुरा के नेतृत्व में केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार लोगों को राहत देने की बजाए लोक विरोधी फैसले ले रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के रोजगार व कारोबार को बचाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सबसे अधिक मंदी की मार गरीब वर्ग को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं तो सरकार उसके खिलाफ केस दर्ज करके जेल में बंद कर देती है। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें अंग्रेजो के नक्शे कदमों पर च रही हैं। उन्होंने मांग की है कि राज्य भर में राजनीतिक व सार्वजनिक एकत्र पर लगाई पाबंदी हटाई जाए, कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों पर दर्ज किए झूठे केस खत्म करें, झूठे आरोपों में गिरफ्तार बुद्धिजीवी, नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले झूठे आरोपो में गिरफ्तार सैकड़ों लोगों, नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए और झूठे केस रद किए जाए, अफसपा, एनएसए, पीएसए नाम के काले कानून रद किया जाए। श्रम कानूनों में की सभी मजदूर विरोधी संशोधनों को रद किया जाए, महामारी के दौरान लॉकडाउन के शिकार हुए मजदूरों के खातों में मार्च से दस हजार रुपये प्रति महीना डाला जाए, खेती क्षेत्र के लिए लाए गए तीन आर्डिनेंस व बिजली एक्ट 2020 रद किया जाए।

chat bot
आपका साथी