आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा-नर्सरी टीचर का दर्जा मिले

आंगनबाड़ी वर्करों/हेल्परों की मांगों संबंधी आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:13 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा-नर्सरी टीचर का दर्जा मिले
आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा-नर्सरी टीचर का दर्जा मिले

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : आंगनबाड़ी वर्करों/हेल्परों की मांगों संबंधी आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र में मांग की गई है कि आंगनबाड़ी वर्करों/हेल्परों को सरकारी मुलाजिम करार दिया जाए व आईसीडीएस स्कीम को विभाग में तब्दील किया जाए। आंगनबाड़ी वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए न हेल्पर को चौथे दर्जे का मुलाजिम घोषित किया जाए। वर्करों व हेल्परों को कम से कम उज्जरत दायरे में रखते हुए 24000-18000 रुपये प्रति माह दिया जाए, आंगनबाड़ी सेंटरों में प्राइमरी स्कूल के बराबर ही गर्मी-सर्दी की छुट्टियां दी जाए तथा लाभपात्रियों का राशन महंगाई सूक अंत के साथ जोड़कर सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों मुताबिक 300 दिन दिया जाए आदि।

chat bot
आपका साथी