प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों पर हो कड़ी कार्रवाई : शिवसेना पंजाब

शनिवार को शिवसेना पंजाब उत्तर भारतीय चेयरमैन सतीश महाजन, पंजाब उप प्रवक्ता अजय कुमार व जिला प्रधान सुमित कुमार ने बैठक कर कहा कि प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 05:30 PM (IST)
प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों पर हो कड़ी कार्रवाई : शिवसेना पंजाब
प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों पर हो कड़ी कार्रवाई : शिवसेना पंजाब

संवाद सहयोगी, दीनानगर : शनिवार को शिवसेना पंजाब उत्तर भारतीय चेयरमैन सतीश महाजन, पंजाब उप प्रवक्ता अजय कुमार व जिला प्रधान सुमित कुमार ने बैठक कर कहा कि प्रदेश में खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने बतायाकि संयुक्त रूप से बताया कि विगत दिनों के दौरान जिला फरीदकोट से संदीप ¨सह निवासी व निहाल ¨सह जिला ब¨ठडा व समर ¨सह निवासी चट्ठा सिरसा की गिरफ्तारी से यह साबित होता है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने कबूल किया है कि वह आस्ट्रेलिया मैं रह रहे आतंकी गुरजंट सिहं के इशारे पर ¨हदू नेताओं की हत्या करना चाहते थे, जो कि ¨चताजनक बात है। उन्होंने कहा कि ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब जो हमेशा विदेशी दौरों पे रहते हैं, उन्हें कनाडा, आस्ट्रेलिया में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की इन्टरपोल की मदद से अरेस्ट करवाना चाहिए और कैप्टन साहब ने भी सरकार बनाने से पहले बडे-बडे दावे किए थे। पर सरकार बनते ही सव भूल गए। गैंगेस्टर जेलों में बैठ कर हत्याएं करवा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे खालिस्तान समर्थकों के स्थान सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला प्रभारी सुरजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी पवन वर्मा, तहसील प्रधान अमित, जिला सचिव गोपाल शर्मा, ब्लॉक प्रधान तारागढ़ बॉबी शर्मा, हरीश महाजन, देहाती जिला प्रधान जगजीत ठाकुर, शहरी उपप्रधान ¨बदु मेहरा, कमल महाजन व संदीप ओहरी आदि सहित कई शिवसैनिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी