एक ही बैंक के नौ कर्मियों समेत 44 लोग कोरोना संक्रमित, 41 लोग हुए ठीक

संवाद सहयोगी गुरदासपुर जिले में शनिवार को गुरदासपुर के एक बैंक के नौ कर्मचारियों समेत 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:33 PM (IST)
एक ही बैंक के नौ कर्मियों समेत 44 लोग कोरोना संक्रमित, 41 लोग हुए ठीक
एक ही बैंक के नौ कर्मियों समेत 44 लोग कोरोना संक्रमित, 41 लोग हुए ठीक

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

जिले में शनिवार को गुरदासपुर के एक बैंक के नौ कर्मचारियों समेत 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 41 लोगों ने कोरोना को मात दी। सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि आज संक्रमित आए मरीजों में से गुरदासपुर के एक बैंक के नौ कर्मचारी और दीनानगर क्षेत्र से संबंधित 11 लोग शामिल हैं। जिले में 41 हजार 838 लोगों की सैपलिग की जा चुकी है। 39 हजार 935 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 41 लोगों ने आज कोरोना को मात दी है और अब तक 550 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब जिले में 272 लोग कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में 31, बटाला में 11, सीएचसी धारीवाल में 26, मोहाली में दो, अमृतसर में 16, डीएमसी लुधियाना में 5, पटेल अस्पताल में 3, मध्य प्रदेश में 1, पीजीआइ में 2 शामिल है।

उधर, सरकारी अस्पताल काहनूवान के अधीन आते क्वारंटाइन केंद्र सेखवां में रह रहे 27 एनआरआइज में से 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें घर भेज दिया गया है। सेहत विभाग के अधिकारी रछपाल सिंह ने बताया कि उनके केंद्र में 27 एनआरआइ थे। 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को सऊदी अरब से एक व आस्ट्रेलिया से दो पंजाबी पहुंचे हैं जिनके सैंपल लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी