गुरदासपुर में 1540 सरकारी स्कूलों में 40 फीसदी किताबें पहुंची

शिक्षा विभाग लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बिना रुकावट जारी रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:30 PM (IST)
गुरदासपुर में 1540 सरकारी स्कूलों में 40 फीसदी किताबें पहुंची
गुरदासपुर में 1540 सरकारी स्कूलों में 40 फीसदी किताबें पहुंची

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर : पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग की ओर से लॉकडाउन व कोरोना महामारी के दौरान भी बच्चों की पढ़ाई बिना रुकावट जारी रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ यहां स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में किताबें भी लगातार पहुंचाई जा रही है। अब तक जिला गुरदासपुर के 19 ब्लाकों में 135329 विद्यार्थियों के लिए करीब चार लाख किताबें भेज दी गई है। जोकि विद्यार्थियों को भेजी जाने वाली कुल किताबों का 40 फीसदी बनता है। 100 फीसदी किताबें पहुंचने में अभी एक माह और लग सकता है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा को पहल दी जा रही है। एक तरफ यहां अध्यापक ऑनलाइन दाखिले व कक्षाएं लगाने में जुट गए हैं। वहीं बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मुफ्त किताबें भी उन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को किताबें भेजने से पहले उन्हें सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है। पंजाब एजुकेशन बोर्ड के जिला मैनेजर सतनाम सिंह ने बताया कि जिले के 19 ब्लाकों में विभिन्न सब्जेक्टों की 40 फीसदी किताबें भेजी जा चुकी है। जिले में 135329 विद्यार्थी कर रहे शिक्षा हासिल

गुरदासपुर में 225 मिडल स्कूल, 90 हाई स्कूल, 114 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 1111 प्राइमरी स्कूल शामिल है। कुल मिलाकर जिले में 1540 सरकारी स्कूल चल रहे है। जिनमें कुल 135329 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए किताबें भेजने का काम लगातार जारी है। अब तक 40 फीसदी विद्यार्थियों को किताबें पहुंचा दी गई है। जबकि एक माह के भीतर विद्यार्थियों को 100 फीसदी किताबें मुहैया करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से किताबें स्कूलों में पहुंचाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी