ईधन बचाओ जन धन बढ़ाओ मुहिम के तहत प्रतियोगिता करवाई

संवाद सहयोगी, पठानकोट : ईधन बचाओ, जन धन बढ़ाओ की मुहिम के तहत भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:04 PM (IST)
ईधन बचाओ जन धन बढ़ाओ मुहिम के तहत प्रतियोगिता करवाई

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

ईधन बचाओ, जन धन बढ़ाओ की मुहिम के तहत भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से एक प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता श्री साईं ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बुंगल बधानी की पोलीटेक्नीकल कैंपस में आयोजित करवाई गई, जिसमें दर्जनों छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में आशु कोहल कश्यप प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर अमित सिंह और तीसरे स्थान पर आशीष कुमार रहे। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सेल्स आफिसर पी. वेंकटारमना, वी के रैना, और कॉलेज प्रिंसिपल मुकेश गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। पी वेंकटारमना ने इस प्रतियोगिता के अंत में छात्रों को सराहा और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नई पीढ़ी 'ईधन बचाओ, जन धन बढ़ाओ' जैसे मुद्दों के प्रति गंभीर है और इस पर अच्छी जानकारी रखती है। उन्होंने कहा कि अगर युवा इस मुहिम से जुड़ गए तो यकीनन भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपहार स्वरुप दे सकेंगे। प्रिंसिपल मुकेश गुप्ता ने कहा कि हमारे संस्थान में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते ही रहते हैं।

chat bot
आपका साथी