108 विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर साईं सेवा समिति एवं गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन की ओर से श्री सत्य साई ब

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST)
108 विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

साईं सेवा समिति एवं गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन की ओर से श्री सत्य साई बाबा जी के 89वें जन्मदिन पर गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 19वें राज्य स्तरीय विकलांग कैंप का उद्घाटन जिला सेशन जज एसके गर्ग व जिलाधीश डॉ. अभिनव त्रिखा ने ज्योति प्रज्जावलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डन ग्रुप आप इंस्टीच्यूटस के चेयरमैन दीनानाथ महाजन ने की। कैंप दौरान भारत विकास चैरीटेबल ट्र्स्ट लुधियाना की डाक्टरों की टीम ने 123 अंगहीनों के निरीक्षण के बाद 108 को कृत्रिम अंग लगाए। अब तक ऐसे 18 कैंपों दौरान करीब 2100 अंगहीनों को कृत्रिम अंग लगाकर आत्म निर्भर बनाया जा चुका है। जिनमें कई विकलांगों को दोहरे अंग भी लगाए जा चुके है।

इस अवसर पर डीसी डॉ. अभिनव त्रिखा ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि जिन लोगों में कमी है उन्हे पूर्ण किया जाए। आर्थिक सहायता देकर दूसरों को दया का पात्र बनाने की बजाय किसी को आत्मनिर्भर बनाना, जीविका कमाने के योग्य बनाना, स्वाभिमानी बनाता ज्यादा अच्छा है। अब इन विकलांगों को दूसरों दूसरों की दया पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण समिति द्वारा एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसका फल क्षणिक नहीं परंतु अंगहीनों को जीवन पर्यन्त मिलता रहेगा।

दीनानाथ महाजन ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया था इस लिए वह भगवान तुल्य थे। उनका एक मात्र उद्देश्य मानव सेवा माधव सेवा था। बाबा जी की प्रेरणा से ही सत्य साईं सेवा समितियां 174 देशों में समाज सेवा के लिए कार्य कर रही है। अंगहीनों को आत्मनिर्भर बनता देख उनको हार्दिक प्रसन्नता होती है। उन्होंने बाबा जी द्वारा किए गए सेवा कार्यो पर विस्तार से रोशनी डाली। गोल्डन शिक्षण संस्था के एमडी और समिति के प्राजेक्ट डायरेक्टर मोहित महाजन मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब तक 19 कैंपों में 2208 अंगहीनों को कृत्रिम अंग लगाए जा चुके है। अंगहीनों को वस्त्र भी भेंट किए गए। डॉ. अभिनव त्रिखा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानिता किया गया।

इस मौके पर डॉ. अशोक, डॉ. मीणा महाजन, कृष्ण कांता महाजन, अनु महाजन, बाल कृष्ण मित्तल, रमेश सारंगल, डॉ. शाम सिंह, राकेश ज्योति तथा पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला व अमृतसर से श्री सत्य साईं सेवा समिति तथा महाजन सभा के सदस्य उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी