विद्यार्थी भूख हड़ताल पर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : भूख हड़ताल पर बैठे चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज बुंगल के विद्यार्थी दोबारा कक्षा ल

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 03:15 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 02:25 AM (IST)
विद्यार्थी भूख हड़ताल पर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : भूख हड़ताल पर बैठे चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज बुंगल के विद्यार्थी दोबारा कक्षा लगाने लगे हैं। 2011-12 बैच के कुछ विद्यार्थियों द्वारा किसी अन्य कॉलेज में शिफ्ट करने की माग को लेकर भूख हड़ताल की जा रही थी। कुल 146 विद्यार्थियों में से 108 विद्यार्थियों ने फिर से कॉलेज में अपनी हाजिरी देनी शुरू कर दी है।

बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने कहा कि कॉलेज से नाराज कुछ विद्यार्थियों ने आज फिर से प्रवेश किया तथा अपनी पुरानी फीसें देकर नियमित तौर पर कॉलेज आने की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्वर्ण सलारिया ने कहा कि उन्होंने 38 बच्चों को 31 तारीख का अल्टीमेटम दिया है। यदि वे कॉलेज में फिर से अपनी हाजिर नहीं होते तो उन्हे कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के लेक्चर पूरे नहीं हुए हैं उनकी अलग क्लास लगाकर उनके लेक्चर पूरे करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने चिंतपूर्णी मेडिकल कालेज में फिर से ओपीडी की संख्या बढ़ने पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि अब हर रोज 300-400 के बीच ओपीडी हो रही है तथा हर रोज 50 से 100 लोगों की आंखों की जाच व आपरेशन किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी