आरपीएफ कर्मियों ने काले बिल्ले लगा जताया रोष

जागरण संवाददाता, पठानकोट आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को मिलने वाली एचओडी (हार्ट ऑन ड्यूटी) सुविधा स

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 02:05 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 02:05 AM (IST)
आरपीएफ कर्मियों ने काले बिल्ले लगा जताया रोष

जागरण संवाददाता, पठानकोट

आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को मिलने वाली एचओडी (हार्ट ऑन ड्यूटी) सुविधा समाप्त किए जाने के रोषस्वरूप सोमवार को उत्तर भारत के अधीन पड़ती सभी डिवीजनों में आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने काले बिल्ले लगाकर रेल प्रशासन की नीतियों पर रोष जताया। सोमवार को आरपीएफ थाना पठानकोट व पठानकोट कैंट के पोस्ट कमांडरों से लेकर कांस्टेबल तक सभी जवानों ने काले बिल्ले लगा रखे थे। आरपीएफ पठानकोट पोस्ट के सचिव कांस्टेबल मनिंदर सिंह व पठानकोट कैंट के पोस्ट सचिव कांस्टेबल अजय कुमार ने बताया कि रेलवे के दर्जा चार व तीन कर्मचारियों की भांति आरपीएफ जवानों व पोस्ट कमांडरों को भी एचओडी की सुविधा मिलती थी। लेकिन विगत माह रेल प्रशासन ने आरपीएफ के पोस्ट कमांडर से लेकर कांस्टेबल तक को इस सुविधा से वंचित कर दिया।

उन्होंने बताया कि नए फैसले के मुताबिक अगर उसकी छुट्टी बकाया है तो उतने दिन यदि वह इलाज करवाता है तो उसे छुट्टी के हिसाब से वेतन मिलेगा। अगर जवान की छुट्टी खत्म हो चुकी है तो जितनी देर वह अस्पताल में रहेगा उसे बिना वेतन माना जाएगा। इससे तो जवानों का मनोबल बढ़ने की बजाय ओर कम होगा। उन्होंने कहा कि आज के रोष प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन की केंद्रीय बॉडी जैसा आदेश करेगी उसके मुताबिक कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी