15 तक मंडियों में आ सकती है बासमती-1509

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 02:01 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 02:01 AM (IST)
15 तक मंडियों में आ सकती है बासमती-1509

संवाद सहयोगी, काहनूवान

इस वर्ष किसानों ने बासमती 1509 की ज्यादा रोपाई की थी। पिछले वर्ष के मुकाबले में यह दो गुणा ज्यादा है। गौरतलब है कि इस किस्म ने पिछले वर्ष किसानों को काफी लाभ पहुंचाया था। इसके चलते किसानों का इस किस्म की तरफ ध्यान बढ़ा था। किसानों में जरनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी दूसरे किसान से बीज लेकर रुटीन में धान की रोपाई की थी, लेकिन इस किस्म को न तो किसी बीमारी ने अपनी चपेट में लिया और न ही किसी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने बताया कि उक्त किस्म की बासमती के लिए ज्यादा खाद व पानी की जरूरत नहीं पड़ी। किसान जसविन्द्र सिंह ने बताया कि फसल तो बहुत बढि़या हुई है बस एक ही चिंता है कि अगर तेज हवाएं चलती हैं तो फसल के गिरने की संभावना है। तेज हवाएं नहीं चलती तो यह फसल किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। व्यापारी इकबाल सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बार भी चावल की कीमत स्थिर रही है। इसके चलते 1509 व 1121 किस्म की फसल की स्थिति बहुत अच्छी है। आढ़ती मंजीत सिंह रियाड का कहना है कि उक्त किस्म बासमती की पैदावार बढि़या रहती है जो कि किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचा सकती है।

chat bot
आपका साथी